'बेअसर रही बाबा की फूंक': विरोध किया तो गुर्गों से पिटवाया; डॉक्टर की शिकायत पर कानपुर के करौली सरकार पर FIR

कानपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं करौली सरकार का कहना है कि यह उनको और सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश है।

करौली सरकार (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/karauli.shankar)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में करौली सरकार उर्फ डॉ. संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। नोएडा के रहने वाले एक डॉक्टर ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है। डॉक्टर का दावा है कि करौली सरकार के चमत्कार का विरोध करने पर उन्होंने अपने गुर्गों से उसे पिटवाया और नाक की हड्डी भी तोड़ दी। डॉक्टर ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, करौली सरकार ने डॉक्टर के आरोपों को खारिज किया है।

संबंधित खबरें

बता दें, कानपुर में बिधनू स्थित लवकुश आश्रम के करौली सरकार झाड़फूंक और विशेष अनुष्ठान कराकर लोगों की समस्याएं दूर करने का दावा करते हैं। बाबा के दरबार में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं और अपनी समस्याएं उन्हें बताते हैं। करौली सरकार के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

संबंधित खबरें

22 फरवरी की है घटनाकरौली सरकार के खिलाफ यह मामला 22 फरवरी का है। नोएडा के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो देखे थे। उनके चमत्कारों से प्रभावित होकर वह अपने पिता वीएस चौधरी, मां रेनू चौधरी और पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ पिछले महीने 22 फरवरी को करौली सरकार का आशीर्वाद लेने उनके दरबार में पहुंचे थे। दावा है कि उन्होंने बाबा से मुलाकात के लिए 2600 रुपये की पर्ची भी कटवाई थी। इसके बाद वह शाम चार बजे बाबा के दरबार में पेश हुए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed