Kanpur Crime: 2 का पहाड़ा नहीं सुना पाया बच्चा, तो हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन

Kanpur Crime: कानपुर में प्राथमिक स्कूलों में छात्रों को वोकेशनल कोर्स कराने वाली संस्था आईबीटी के अनुदेशक पर पांचवी क्लास के स्टूडेंट ने हाथ पर ड्रिल मशीन चलाने का आरोप लगाया है। टू की टेबल न सुनाने पर अनुदेशक पर ऐसा करने का आरोप लगा है। संस्था ने अनुदेशक को निलंबित कर दिया है।

बच्चे ने पहाड़ा नहीं सुनाया तो हाथ पर चलाई ड्रिल मशीन

Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमनगर स्थित उच्च प्राथमिक मॉडल विद्यालय में अनुदेशक ने अमानवीयता की सभी हदें पार कर दीं। आरोप है कि यहां कक्षा पांच के छात्र द्वारा दो का पहाड़ा यानी टू की टेबल न सुना पाने पर उसके हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी गई। इसका खुलासा होने पर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्कूल में जमकर हंगामा किया। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आरोपी पर कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। वहीं, पीड़ित छात्र के इलाज का खर्च संस्था उठाएगी।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार सीसामऊ के रहने वाले शिवकुमार का पुत्र विवान प्रेमनगर स्थित उच्च प्राथमिक मॉडल विद्यालय में पढ़ता है। यूनिसेफ की तरफ से चयनित आईबीटी संस्था कानपुर के चार परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चे को हुनरमंद बनाने के लिए इलेक्ट्रीशियन आदि का तकनीकी प्रशिक्षण देती है।

संबंधित खबरें

पहाड़ा न सुनाने पर छात्र के हाथ पर चलाई ड्रिल मशीनवहीं, कक्षा एक से आठ तक संचालित इस विद्यालय में संस्था की तरफ से अनुज पांडेय नाम का शख्स बतौर अनुदेशक प्रशिक्षण देता है। अब अनुज का तबादला दूसरे विद्यालय में कर दिया गया है। इसके बावजूद गुरुवार दोपहर को अनुज विद्यालय पहुंचा और कमरे में बुक सेल्फ लगाने को ड्रिल मशीन से छेद करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने पास खड़े कक्षा पांच के छात्र विवान से टू की टेबल सुनाने के लिए कहा। आरोप है कि टेबल नहीं सुनाने पर आरोपी अनुदेशक अनुज ने विवान के बाएं हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। हालांकि पास में खड़े साथी छात्र ने मशीन का स्विच ऑफ कर दिया, नहीं तो विवान के हाथ में छेद हो सकता था।

संबंधित खबरें
End Of Feed