Kanpur Defence Corridor: GT रोड से कनेक्ट होगा डिफेंस कॉरिडोर, इतने सौ करोड़ रुपये से बनेगी फोरलेन, जानिए कब फर्राटा भरेंगे वाहन
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर जीटी रोड से कनेक्ट होगा। इसके लिए शासन से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है।
फाइल फोटो
कानपुर: इंडस्ट्रियलिस्ट के डिफेंस कॉरिडोर में एक्सटेंशन की सौगात कानपुर को मिली थी। इसके लिए साढ़ से सटे हुए गोपालपुर गांव की 260 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई थी। अब साढ़ में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर को जीटी रोड से जोड़ने के लिए चार लेन की सड़क बनाने की कवायद जल्द शुरू होने वाली है। 15 किलोमीटर लंबी यह सड़क नर्वल तहसील से शुरू होकर साढ़ तक बनाई जाएगी। वहीं, चकेरी औद्योगिक क्षेत्र को भी जीटी रोड से जोड़ने के लिए चार लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार है।
328 करोड़ का प्रस्ताव
इस प्रोजक्ट में सैकड़ों करोड़ों का बजट खर्च होना है। फिलहाल, इन दोनों सड़कों के लिए पीडब्ल्यूडी ने 328 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, शासन से सैद्धांतिक सहमति भी मिल गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी माह शासनादेश जारी होने और नए साल की शुरुआत में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सब कुछ तय समय में हुआ तो डेढ़ साल में दोनों मार्ग बनकर जनता को सौंप दिए जाएंगे।
भारी वाहनों को पहुंचने में होगी आसानी
कानपुर शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर साढ़ के पास डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है, जिसमें अदाणी की कंपनी सहित देश-विदेश के कई निवेशक प्लांट लगाने की इच्छा जता चुके हैं। इस कॉरिडोर के निर्माण से करीब हजारों की संख्या में लोगों को रोजागार मिलेगा। यहां रक्षा उपकरण के अलावा अन्य सामाग्री तैयार की जाएगी वहीं, इस कॉरिडोर तक भारी वाहन आसानी से कैसे पहुंच सकें, इसलिए पीडब्ल्यूडी ने प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के नर्वल मोड़ से साढ़ तक चार लेन की सड़क, फुटपाथ और डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव भेजा है।
इतने करोड़ से अधिग्रहित की जाएगी किसानों की जमीन
इसकी अनुमानित लागत 203 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसमें से 103 करोड़ रुपये से किसानों से जमीन खरीदी जाएगी, जबकि 100 करोड़ रुपये निर्माण पर खर्च होंगे। इसी तरह पीडब्ल्यूडी ने चकेरी औद्योगिक क्षेत्र को भी रूमा के पास से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए चार लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा है। तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए काश्तकारों से करीब 100 करोड़ से जमीन खरीदी जानी है। सड़क निर्माण में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे का प्रस्ताव है। पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अभियंता के मुताबिक, डिफेंस कॉरिडोर मार्ग के प्रस्ताव को इसी महीने स्वीकृति मिलने की पूरी उम्मीद है। जमीन अधिग्रहण के छह महीने में इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited