Kanpur Defence Corridor: GT रोड से कनेक्ट होगा डिफेंस कॉरिडोर, इतने सौ करोड़ रुपये से बनेगी फोरलेन, जानिए कब फर्राटा भरेंगे वाहन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर जीटी रोड से कनेक्ट होगा। इसके लिए शासन से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है।

फाइल फोटो

कानपुर: इंडस्ट्रियलिस्ट के डिफेंस कॉरिडोर में एक्सटेंशन की सौगात कानपुर को मिली थी। इसके लिए साढ़ से सटे हुए गोपालपुर गांव की 260 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई थी। अब साढ़ में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर को जीटी रोड से जोड़ने के लिए चार लेन की सड़क बनाने की कवायद जल्द शुरू होने वाली है। 15 किलोमीटर लंबी यह सड़क नर्वल तहसील से शुरू होकर साढ़ तक बनाई जाएगी। वहीं, चकेरी औद्योगिक क्षेत्र को भी जीटी रोड से जोड़ने के लिए चार लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार है।

328 करोड़ का प्रस्ताव

इस प्रोजक्ट में सैकड़ों करोड़ों का बजट खर्च होना है। फिलहाल, इन दोनों सड़कों के लिए पीडब्ल्यूडी ने 328 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, शासन से सैद्धांतिक सहमति भी मिल गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी माह शासनादेश जारी होने और नए साल की शुरुआत में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सब कुछ तय समय में हुआ तो डेढ़ साल में दोनों मार्ग बनकर जनता को सौंप दिए जाएंगे।

भारी वाहनों को पहुंचने में होगी आसानी

कानपुर शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर साढ़ के पास डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है, जिसमें अदाणी की कंपनी सहित देश-विदेश के कई निवेशक प्लांट लगाने की इच्छा जता चुके हैं। इस कॉरिडोर के निर्माण से करीब हजारों की संख्या में लोगों को रोजागार मिलेगा। यहां रक्षा उपकरण के अलावा अन्य सामाग्री तैयार की जाएगी वहीं, इस कॉरिडोर तक भारी वाहन आसानी से कैसे पहुंच सकें, इसलिए पीडब्ल्यूडी ने प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के नर्वल मोड़ से साढ़ तक चार लेन की सड़क, फुटपाथ और डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव भेजा है।

End Of Feed