Kanpur E Bus: अब आपके मोबाइल में ई-बस, घर से निकलने से पहले चेक कर सकेंगे लोकेशन, 31 मार्च तक लॉन्च होगी ये एप

कानपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 31 मार्च को इलेक्ट्रिक बसों का एप 31 मार्च तक लांच हो जाएगा। इस एप के जरिए लोग ई-बसों की लोकेशन अपने मोबाइल में ही चेक कर सकेंगे कि बस आपके पास कितनी देर में आ जाएगी। इसके साथ ही एप से अन्य कई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।

Kanpur E Bus

31 मार्च तक लांच होगा ई-बसों के लिए एप

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर में 31 मार्च तक लांच होगा ई-बसों का एप
  • ई-बस की मोबाइल एप पर चेक कर सकेंगे बस की लोकेशन
  • यात्रियों को मिलेगी बस की पल-पल की जानकारी
Kanpur E Bus: कानपुर में ई-बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही 98 इलेक्ट्रिक बसों का एप 31 मार्च तक लांच हो जाएगा। यात्री इलेक्ट्रिक बसों की लोकेशन से लेकर टिकट बुकिंग तक ई-बस एप से ही करा सकेगा। कानपुर शहर में चल रही ई बसों की सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में आधुनिक सुविधाएं देने वाला एप लांच किया जा रहा है। एप के जरिए भविष्य में मासिक सीजन टिकट के साथ सफर करने वाली टिकट की भी बुकिंग कर सकेंगे। सीट पर बैठे हुए ही पैनिक बटन दबा सकेंगे।
ई-बस सेवा से जुड़े अफसरों के अनुसार, इस एप के लांच होने के बाद हर कोई मोबाइल पर इसे डाउनलोड कर सकेगे। इसके बाद सफर के दौरान कोई हादसा होता है और उसे पुलिस या अन्य सहायता की आवश्यकता है तो अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही पैनिक बटन दबा सकेगा।

सीट पर बैठे-बैठे ही दबा सकेंगे पैनिक बटन

पैनिक बटन ड्राइवर सीट के सपीप लगा होता है, लेकिन अब उठकर वहां तक जाना नहीं पड़ेगा। अफसरों का दावा है कि इलेक्ट्रिक बस सेवा एप लांच होने के बाद बसों की लोकेशन मोबाइल पर रहेगी। आपको बता दें कि अभी कानपुर में 98 ई-बसों में लोग यात्रा कर रहे हैं। लेकिन अब इन बसों की संख्या में बढ़ोतरी की तैयारी कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड ने कर ली है। ई-बस की सेवा का कानपुर में एक बड़े परिवहन के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लोगों को यह सुविधा काफी पसंद आ रही है।

कानपुर से दूसरों जिलों के लिए भी चलाई जाएंगी बसें

जल्द ही चरणबद्ध तरीके से बसों के आने का सिलसिला शुरू होगा। इन बसों के आने के बाद कानपुर में ही बसों की संख्या 248 हो जाएगी, जोकि यूपी में सबसे ज्यादा होगी। यह बसें शहर के 28 रूटों पर चलाई जाएंगी। इसके साथ ही यह बसें दूसरे जिलों को भी कानपुर से जोड़ेंगी। इसमें मुख्य रुप से फतेहपुर और उन्नाव के लिए बसों से ही लोग सफर कर सकेंगे। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह के अनुसार, कानपुर महानगर के लोगों को अब ई-बसों के लिए इंतजार नहीं करना होगा, शहर में डेढ़ सौ नई बसों की खेप जल्द आने वाली है। इससे हर 10 मिनट में यात्रियों को ई-बस की सेवा मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited