Kanpur Covid New Guidelines & Rules: हर कोरोना पॉजिटिव सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा, हैलट के कोविड अस्पताल में होंगे 200 बेड

Kanpur Covid New Guidelines & Rules in Hindi: कानपुर में कोरोना पॉजिटिव हर एक सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 को देखते हुए हैलट के मैटरनिटी विंग स्थित कोविड अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच भी शुरू कर दी है।

पॉजिटिव सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे केजीएमयू (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • कोरोना पॉजिटिव हर एक सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे केजीएमयू
  • हैलट के मैटरनिटी विंग स्थित कोविड अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था
  • एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच भी शुरू

Kanpur Covid New Guidelines: चीन में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 से मची तबाही के बाद भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कानपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव हर एक सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजा जाएगा। इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच भी शुरू कर दी है। उधर, कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 को देखते हुए हैलट के मैटरनिटी विंग स्थित कोविड अस्पताल में बड़ी उम्र के रोगियों और बच्चों के लिए सौ-सौ बेड की व्यवस्था कर दी है।

सीएमओ आलोक रंजन ने शहर की सभी निजी और सरकारी लैब को निर्देश जारी किए हैं कि जो भी कोरोना पॉजिटिव निकले उसके सैंपल को नष्ट नहीं किया जाए, सूचना देते हुए तुरंत केजीएमयू लखनऊ को नमूना भेज दें। इसके साथ ही केंद्र से आने वाली लिस्ट में जिन यात्रियों के नाम भेजे जाएंगे, उनसे नगर निगम स्थित कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर बात करेगा।

कोविड कंट्रोल कमांड में चार और डॉक्टर तैनातइसके साथ ही उनकी सेहत की निगरानी भी की जाएगी। कोविड कंट्रोल कमांड में चार और डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं। अब यहां डॉक्टर की संख्या बढ़कर छह हो गई है। जिन रोगियों में लक्षण पाए जाएंगे, उनकी जांच होगी। जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती भी कराया जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. कन्नौजिया के अनुसार, शनिवार शाम तक केंद्र सरकार से बीएफ. 7 प्रभावित देशों से लौटने वालों की कोई लिस्ट नहीं आई थी। विभिन्न जगहों पर रैंडम सैंपलिंग कराई गई है।

End Of Feed