Kanpur Famous Food Places: कानपुर आएं तो इन खाने पीने की छह जगहों पर जरूर जाएं, लजीज व्यंजनों का उठाएं आनंद

Famous Food Places in Kanpur: कानपुर में खाने के लिए लजीज व्यंजनों की प्रसिद्ध दुकानें हैं। अगर आप कानपुर में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कानपुर के टेस्टी चाट या खस्ता कचौड़ी का आनंद जरूर लें। इनके अलावा भी कई ऐसे शानदार फूड प्लेसेज हैं जहां टेस्टी खाना मिलेगा।

कानपुर में खाने के लिए हैं मशहूर फूड प्लेसेस

मुख्य बातें
  • कानपुर में घूमने के साथ खाने पीने का है प्लान तो यहां जरूर जाएं
  • कानपुर शहर में खाने के लिए है बहुत कुछ खास
  • चटपटी चाट, खस्‍ता कचौड़ी का स्वाद नहीं भूल पाएंगे

Famous Food Places in Kanpur: उत्तर प्रदेश का कानपुर बहुत बड़ा शहर है। अगर आप कानपुर में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कानपुर में खाने के लिए कई ऐसे फैमस और स्वादिष्ट आइटम मिलते हैं, जिसका स्वाद बिल्कुल अलग है। यहां खाने के मामले में एक से बढ़कर एक लजीज व्‍यंजन मिलते हैं। चटपटी चाट हो या खस्‍ता कचौड़ी सभी डिशेज इतनी टेस्‍टी हैं कि यहां आने वाले चटकारे लगाकर इनका स्‍वाद लेते हैं। तो आइए जानते हैं कानपुर के उन फूड प्लेसेज के बारे में जहां बेहद लजीज व्यंजन मिलते हैं।

संबंधित खबरें

कानपुर के पहलवान जी का मट्ठाअगर आप कानपुर में फूलबाग में जाएं तो यहां फेमस पहलवान जी के स्पेशल मट्ठे का स्वाद जरूर लें। यह कानपुर में काफी लोकप्रिय है। मट्ठे के अलावा यहां आपको ब्रेड पर मक्खन लगाकर भी दिया जाएगा, जो काफी टेस्टी होते हैं। पहलवान जी के मट्ठा की ऑनलाइन डिलीवरी भी होती है।

संबंधित खबरें

प्रसिद्ध हनुमान चाट भंडारकानपुर में हनुमान चाट भंडार बहुत पॉपुलर है, यह कोचिंग हब काकादेव में है। यहां स्टूडेंट की भीड़ हमेशा देखने को मिलेगी। यहां मिलने वाले गोलगप्पे भी काफी मशहूर हैं। अगर आप काकादेव की तरफ जाएं तो यहां का स्वाद लेना न भूलें।

संबंधित खबरें
End Of Feed