Kanpur Famous Sweets: कानपुर की इन मिठाईयों का स्वाद है लाजवाब, आप भी करें ट्राई
कानपुर अपनी खान-पान के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यहां की लुची और बादाम कुल्फी का स्वाद आप कभी भुला ही नहीं पाएंगे। लेकिन क्या आपने कानपुर की मिठाईयों का स्वाद लिया है। अगर नहीं तो अगली बार जाएं तो यहां की इन फेमस मिठाइयों का आनंद लेना न भूलें।
कानपूर की मिठाई
हम भारतीयों को मिठाई खाने का बहाना चाहिए। होली, दीवाली, शादी या बर्थडे पार्टी हो, मिठाइयों के बिना सब फीका सा लगता है। मिठाइयां मुंह में मिठास घोलने के साथ ही रिश्तों को भी मजबूत बनाती हैं। इसलिए तो घर आए मेहमानों को मुंह मिठा कराया जाता है। आप सबने भी रंग-बिरंग टेस्टी मिठाइयां खाई होंगी। लेकिन क्या आपने कानपुर की मिठाइयों का स्वाद चखा है। अगर नहीं तो अबकी बार कानपुर जाएं तो यहां मिठाइयों का स्वाद एक बार जरूर ट्राई करें। इन मिठाइयों को खाते ही आप यहां बार बार आने का प्लान करेंगे। यहां की मिठाई इतनी लाजवाब होती है कि लोग खुद तो खाते ही हैं साथ ही अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए पैक करा कर भी ले जाते हैं।
अबकी बार आप कानपुर जाएं या अगर कानपुर में हैं और मिठाई खाने का मन करें तो यहां की स्पेशल और फेमस मिठाइयों का स्वाद जरूर लें। यकीनन आप इसका स्वाद लेने दोबारा जरूर आएंगे। यहां आपको काजू कतली, पिस्ता बर्फी , बादाम और पिस्ता लड्डू और इमरती को लोग काफी पसंद करते हैं।
इमरती
यह मिठाई आपको कानपुर के लगभग हर दुकान पर मिल जाएगी। बेसन से बने गरमा-गरम इमरती को चीनी की चाश्नी में डालकर परोसा जाता है। मीठा खाने के शौकीनों का यह फेवरेट है।
लड्डू
यहां के लड्डूओं का कोई जवाब ही नहीं है। यह इतने स्वादिष्ट होते हैं कि आप इनका स्वाद भूल ही नहीं पाओगे। इसलिए जब भी कानपुर जाएं तो यहां के बने ताजे और स्वादिष्ट लड्डू जरूर खाएं।
ड्राई फ्रूट लड्डू
यहां आप ड्राई फ्रूट लड्डूओं का भी स्वाद ले सकते हैं। इस लड्डू को बनाने में कई तरह के मेवे का इस्तेमाल किया जाता है। इन मिठाइयों को देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा।
दूध पेड़ा
कानपूर की मिठाइयों में दूध पेड़ा का अपना अलग ही स्वाद है। इसका स्वाद आपको दीवाना बना देगा। यह खासतौर पर शादी और त्योहार जैसे मौकों पर बनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर बस किराये में 50 % कटौती; अब खर्च करने होंगे इतने रुपये
Mumbai में ठेकेदार पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, मची अफरा-तफरी
दिल्ली-एनसीआर में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध; क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद?
Punjab-Haryana Cold: कोहरे की गिरफ्त में हरियाणा-पंजाब, शीतलहर करेगी हालत खराब; जानें कैसा रहेगा मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited