Kanpur Famous Sweets: कानपुर की इन मिठाईयों का स्वाद है लाजवाब, आप भी करें ट्राई

कानपुर अपनी खान-पान के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यहां की लुची और बादाम कुल्फी का स्वाद आप कभी भुला ही नहीं पाएंगे। लेकिन क्या आपने कानपुर की मिठाईयों का स्वाद लिया है। अगर नहीं तो अगली बार जाएं तो यहां की इन फेमस मिठाइयों का आनंद लेना न भूलें।

कानपूर की मिठाई

हम भारतीयों को मिठाई खाने का बहाना चाहिए। होली, दीवाली, शादी या बर्थडे पार्टी हो, मिठाइयों के बिना सब फीका सा लगता है। मिठाइयां मुंह में मिठास घोलने के साथ ही रिश्तों को भी मजबूत बनाती हैं। इसलिए तो घर आए मेहमानों को मुंह मिठा कराया जाता है। आप सबने भी रंग-बिरंग टेस्टी मिठाइयां खाई होंगी। लेकिन क्या आपने कानपुर की मिठाइयों का स्वाद चखा है। अगर नहीं तो अबकी बार कानपुर जाएं तो यहां मिठाइयों का स्वाद एक बार जरूर ट्राई करें। इन मिठाइयों को खाते ही आप यहां बार बार आने का प्लान करेंगे। यहां की मिठाई इतनी लाजवाब होती है कि लोग खुद तो खाते ही हैं साथ ही अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए पैक करा कर भी ले जाते हैं।

अबकी बार आप कानपुर जाएं या अगर कानपुर में हैं और मिठाई खाने का मन करें तो यहां की स्पेशल और फेमस मिठाइयों का स्वाद जरूर लें। यकीनन आप इसका स्वाद लेने दोबारा जरूर आएंगे। यहां आपको काजू कतली, पिस्ता बर्फी , बादाम और पिस्ता लड्डू और इमरती को लोग काफी पसंद करते हैं।

इमरती

यह मिठाई आपको कानपुर के लगभग हर दुकान पर मिल जाएगी। बेसन से बने गरमा-गरम इमरती को चीनी की चाश्नी में डालकर परोसा जाता है। मीठा खाने के शौकीनों का यह फेवरेट है।

End Of Feed