Kanpur Firing Case : शादी को 'खास' बनाने के लिए की फायरिंग, सीधे 'मिस्टर कानपुर' के सिर में लगी गोली

Kanpur Firing Case : एक शादी में चल रहे नाच गाने के दौरान पिस्टल से की गई हर्ष फायरिंग में सिर में गोली लगने से एक बाउंसर की मौत हो गई। मृतक बाउंसर मो. सादिक 7 बार मिस्टर कानपुर रह चुका था। पुलिस ने कई लोगों को राउंड अप किया है। अब असली गुनहगार को तलाशने के लिए पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। हालांकि मृतक के परिवार की ओर से रेल बाजार थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

कानपुर में शादी को खास बनाने को लेकर की गई हर्ष फायरिंग में मि. कानपुर की मौत। ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • शादी को खास बनाने को लेकर की गई थी हर्ष फायरिंग
  • सिर में गोली लगने से बाउंसर मि. कानपुर की मौत
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी का पता लगाने में जुटी

Kanpur Firing Case : कानपुर में एक मैरिज गार्डन में शुक्रवार देर रात्रि को एक शादी में की गई हर्ष फायरिंग से एक बाउंसर की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। वारदात रेल बाजार थाने इलाके के टाटमिल की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब शादी में चल रहे नाच-गाने के बीच किसी ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस बीच मौके पर मौजूद एक बाउंसर के सिर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में साथी बाउंसर हैलट हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हैलट हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मृतक के साथी बाउंसरों से मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों को राउंड अप भी किया है। अब पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

संबंधित खबरें

मिस्टर कानपुर रह चुका था सादिकरेल बाजार थाने के एसएचओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की देर रात्रि को करीब साढ़े 12 बजे घटना की सूचना दी गई। फायरिंग किसने की इस बात का मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पता लगाया जा रहा है। हालांकि मृतक के परिजनों की ओर से थाने में शिकायत नहीं दी गई है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। एसएचओ के मुताबिक बाउंसर मोहम्मद सादिक (35) सात बार मिस्टर कानपुर और एक बार मिस्टर यूपी रह चुका था। उसके परिवार में पत्नी आश्मा के अलावा दो बेटियां आरफा और आयरा हैं। एसएचओ के मुताबिक छोटे भाई शाहिद ने बताया कि रामजी गुप्ता के भाई रजत गुप्ता की शादी में उसके भाई सादिक सहित अन्य बाउंसर हिमांशु, अरबाज, नसीम और अम्मार को शादी में सुरक्षा के लिए बुलाया गया था। अब पति की मौत के बाद पत्नी आश्मा बेसुध हो गई। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा पड़ा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed