Kanpur Water Crisis: कानपुर के इन इलाकों में तीन दिन तक नहीं आएगा पानी, पांच लाख लोग झेलेंगे पेयजल संकट

Kanpur Water Crisis: कानपुर में तीन दिन तक पांच लाख लोगों को पानी का संकट झेलना होगा। चुन्नीगंज में मेट्रो कार्य के चलते गंगाबैराज से आने वाली मेन वाटर लाइन को शिफ्ट करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह काम तीन दिन तक चलेगा। बैराज के बंद होने के कारण छह करोड़ लीटर जलापूर्ति रुकेगी।

कानपुर में तीन दिन रहेगा पेयजल संकट

मुख्य बातें
  • कानपुर में तीन दिन तक पांच लाख लोग झेलेंगे पेयजल संकट
  • गंगाबैराज से आने वाली मेन वाटर लाइन होगी शिफ्ट
  • बैराज के बंद होने से रुकेगी छह करोड़ लीटर जलापूर्ति

Kanpur Water Crisis: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के लोगों के लिए जरूरी खबर है। तीन दिन में पांच लाख लोगों को परेशानी होने वाली है। पांच लाख लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, आज से शनिवार तक चुन्नीगंज, सिविल लाइंस समेत एक दर्जन मोहल्लों में पेयजल संकट होगा। चुन्नीगंज में मेट्रो कार्य के चलते गंगाबैराज से आने वाली मेन वाटर लाइन को शिफ्ट करने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि जलकल ने बस्तियों और मोहल्लों में पानी का संकट न हो, इसके लिए 20 टैंकर लगाए हैं।ये टैंकर ऑन डिमांड पानी की सप्लाई मोहल्ले में करेंगे।

जलकल के प्रभारी जीएम प्रमोद जौहरी के अनुसार, जिस 1600 व्यास की जीआई वाटर लाइन को शिफ्ट किया जाना है, उसी से गंगा बैराज से कच्चा पानी बेनाझाबर तक पहुंचता है। इसके बाद इस पानी को ट्रीट करके मोहल्लों में सप्लाई किया जाता है।

तीन दिन तक चलेगा लाइन शिफ्ट करने का कामऐसे में गंगा बैराज से बेनाझाबर तक आने वाले पानी की सप्लाई नहीं होगी तो चुन्नीगंज, सिविल लाइंस, मैकराबर्टगंज समेत एक दर्जन मोहल्लों में पानी का संकट गहराएगा। यह काम तीन दिन तक चलेगा। बैराज के बंद होने के कारण छह करोड़ लीटर जलापूर्ति रुकेगी। इसकी वजह से सर्वोदय नगर, शास्त्री नगर, काकादेव, रामबाग, फूलबाग, बेकनगंज, विजय नगर, निराला नगर, साकेत नगर, गोविंद नगर, किदवई नगर, जनरलगंज, पटकापुर, बंगाली मोहल्ला, मूलगंज कृष्णा नगर समेत कई इलाकों में पानी की समस्या रहेगी।

End Of Feed