Kanpur Food Court: कानपुर में पालिका स्टेडियम के पास बनेगा शहर का फूड कोर्ट, खुलेंगी 62 दुकानें
Kanpur Food Court: इंदौर के छप्पन भोग और कोलकाता के 'मिष्टी हब' की तर्ज पर कानपुर में फूड कोर्ट बनेगा। बृजेंद्र स्वरूप पार्क और पालिका स्टेडियम के पास अप्रैल से 62 दुकानें शुरू हो जाएंगी। यहां एक ही जगह कानपुर के मशहूर फूड ज्वाइंट्स के खाने को लोग एंज्वॉय कर सकेंगे।
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- इंदौर के छप्पन भोग की तर्ज पर कानपुर में बनेगा फूड कोर्ट
- कानपुर फूड कोर्ट में खुलेंगी 62 दुकानें
- हर दुकान पर मिलेंगे लजीज व्यंजन
Kanpur Food Court: खानपान के शौकीन कानपुरियों के लिए गुड न्यूज है। इंदौर के 'छप्पन दुकान' और कोलकाता के 'मिष्टी हब' की तर्ज पर औद्योगिक नगरी कानपुर में भी फूड हब बनाया जाएगा। पालिका स्टेडियम और बृजेंद्र स्वरूप पार्क में स्मार्ट सिटी फंड से कानपुर फूड कोर्ट (केएफसी) का निर्माण कराया जाएगा। बेनाझावर के पास स्थित बृजेंद्र स्वरूप पार्क और पालिका स्टेडियम के पास अप्रैल से 62 दुकानें शुरू हो जाएंगी। स्मार्ट सिटी के तहत शुरू होने वाली इस योजना की तैयारियों का निरीक्षण मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर और नगर आयुक्त शिवशरणमा जीएन ने किया। अधिकारियों ने बताया कि, शहर के लिए यह नया कॉन्सेप्ट है।संबंधित खबरें
कानपुर में बनने वाले फूड कोर्ट में करीब 62 दुकानें बनाई जाएंगी। यहां एक ही जगह कानपुर के मशहूर फूड ज्वाइंट्स के खाने को लोग एंज्वॉय कर सकेंगे। हर दुकान पर लजीज व्यंजन मिलेगा। यहां 50 कारों और 100 बाइक के लिए पार्किंग की योजना भी बनाई गई है। जरूरत पड़ने पर पार्किंग में वाहनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।संबंधित खबरें
फूड कोर्ट में बच्चों के लिए बनेगा फन जोनयहां बनने वाली दुकानों में शहर और आसपास के क्षेत्रों की खाने की चीजें मिलेंगी। सभी प्रसिद्ध और विशिष्ट खाद्य पदार्थ, जिसमें मिठाई, चाट, नमकीन, कुल्फी, चाय, पान और अन्य फास्ट फूड एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। दुकानों को बनाने के लिए लोहे और फाइबर का उपयोग किया जाएगा। करीब 25 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है। कमिश्नर डा. राज शेखर ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क का निरीक्षण भी किया। लैंड डेवलपमेंट का काम होता मिला। सेंट्रल सिटिंग एरिया, ग्रीन एरिया, बच्चों के लिए फन जोन, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉक भी यहां बनाए जाएंगे।
दो लेन रोड को चार लेन तक किया जाएगा चौड़ाफूड कोर्ट के संचालन और मेंटेनेंटस के लिए कमेटी का गठन होगा। कमेटी में अपर नगर आयुक्त, मुख्य खाद्य निरीक्षक और डीएम की तरफ से नामित एक अधिकारी सदस्य होंगे। फूड कोर्ट और पालिका स्टेडियम तक बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए मौजूदा दो लेन रोड को चार लेन तक चौड़ा किया जाएगा। फूड कोर्ट के संचालन के लिए एक ऑफिस और पुलिस चौकी भी बनेगी। पूरे पार्क को हरियाली के साथ विकसित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited