Kanpur News: गंगा बैराज सड़कों पर मंडरा रहा खतरा, हादसे का शिकार हो रहे लोग; सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम

मंधना-गंगा बैराज ट्रांस गंगा सिटी से होते हुए सरैया क्रासिंग तक 17 किलोमीटर टू-लेन सड़क को फोरलेन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे भले ही आगे चलकर लोगों को सुविधा मिलेगी, लेकिन अभी ये लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। आइए जानते हैं कैसे-

गंगा बैराज सड़कों पर मंडरा रहा खतरा

Kanpur News: मंधना-गंगा बैराज ट्रांस गंगा सिटी से होते हुए सरैया क्रासिंग तक 17 किलोमीटर टू-लेन सड़क को फोरलेन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। भले ही इस फोरलेन के बन जाने से आगे चलकर लोगों को आने-जाने में आसानी हो, लेकिन, फिलहाल यह निमार्णाधीन फोरलेन लोगों की जान पर बनी हुई है। आपको बता दें कि इसके निमार्ण कार्य शुरू होने से लेकर अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो चुके हैं। जिसकी वजह जिम्मेदारों द्वारा मानकों को सड़क किनारे कहीं भी रख अपनी मनमर्जी से काम कराना है।

कदम-कदम पर मंडरा रहा खतरा

इस वजह से हालात ऐसे बन गए हैं कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने बिना सुरक्षा इंतजाम के सड़क के दोनों तरफ खोदाई कर डाली है।

End Of Feed