Kanpur News: धनतेरस पर 17 लाख 50 हजार रुपये से सजाया गया मां लक्ष्मी का दरबार, कानपुर के इस मंदिर ने मोह लिया भक्तों का दिल

विगत 12 वर्षो से नोटों से महालक्ष्मी मंदिर का श्रृंगार किया जाता है। इस साल 17 लाख 50 हजार रुपये से मंदिर के चप्पे-चप्पे को सजाया गया है।

96576457.

कानपुर के लक्ष्मी मंदिर को नोटो से सजाया गया

Kanpur News: कानपुर के सुप्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में मां महालक्ष्मी अपने भक्तों के चेहरे में मुस्कान और आंखों में चमक ला रही है। जी हां यह कोई अद्भुत चमत्कार से कम नही है। और न ही देश के किसी कोने में ऐसा नजारा देखने को मिलेगा क्योंकि धन की देवी मां वैभव लक्ष्मी के मंदिर को नोटों से सजाया गया है। जिसमें 17 लाख 50 हजार रुपये मंदिर के चप्पे चप्पे पर लगाए गए हैं। जिसमें दस रुपये से लेकर दो हजार तक के नोट शामिल हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता हैं।

तो आपको बताते है कि हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर घरों में लक्ष्मी गणेश को विराजमान किया जाता हैं और पूजा अर्चना के दौरान रोशनी की जाती है इसीलिए धन की वर्षा करने वाली महादेवी मां वैभव लक्ष्मी के प्रांगण को नोटो से सजाकर एक आकर्षण का केंद्र बनाया जाता है।

पिछले 12 वर्षो से चल रही मंदिर को सजाने की परंपरामंदिर के इतिहास की बात करें तो कानपुर का यह मंदिर आनंदेश्वर धाम में स्थापित है। और मान्यता है कि सैकड़ों साल से इस मंदिर में भगवान शंकर और राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती रही हैं। महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी जितेन्द्र मोहन बाजपेई के अनुसार विगत 12 वर्षो से नोटों से मंदिर का श्रृंगार किया जाता है। उन्होंने बताया की भक्त माता को जो भेंट चढ़ाते है, उसी से माता रानी का श्रृंगार किया जाता हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited