Kanpur: अच्छी खबर, मोतीझील में बोटिंग हुई अब बहुत सस्ती, गृहकर को लेकर भी हुआ बड़ा फैसला

Boating In Motijheel: कानपुर की मोतीझील में बोटिंग करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मोतीझील में बोटिंग करना सस्ता हो जाएगा। शिकारा बोट का शुल्क 15 रुपये किया गया है। इसके साथ ही लोगों का गृहकर ऑफलाइन जमा होगा।

मोतीझील में बोटिंग करना हुआ सस्ता

मुख्य बातें
  • कानपुर की मोतीझील में बोटिंग करने वालों लिए अच्छी खबर
  • शिकारा बोट का शुल्क 15 रुपये किया गया
  • ऑफलाइन जमा कर सकेंगे गृहकर

Boating In Motijheel: यूपी के कानपुर में मोती झील के कारगिल पार्क में बोटिंग करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब बोटिंग बहुत सस्ती हो गई है। कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में शिकारा बोट का शुल्क 15 रुपये करने का निर्णय लिया गया, जबकि पैडल बोट के लिए सिर्फ 10 रुपये ही चुकाने होंगे। स्टीमर के शुल्क पर सोमवार को चर्चा में फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा, पुरानी पद्धति से ही हाउस टैक्स के बिल का भुगतान होगा। नगर निगम मुख्यालय के समिति कक्ष में महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में निगम कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

संबंधित खबरें

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा की मौजूदगी में कई अहम फैसले लिए गए। यह कहा गया कि स्मार्ट सिटी की ओर से बिना कार्यकारिणी और सदन से शुल्क पास कराए ही अवैध रूप से शुल्क की वसूली हो रही है। शहर के लोगों को ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ रहा है, इसलिए इसे कम किया जाए।

संबंधित खबरें

राजस्व निरीक्षक मुहैया कराएंगे जमा टैक्स की रसीदबैठक में मौजूद सभी ने इस पर सहमति जताई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य और पार्षद अभिषेक गुप्ता ने टैक्स जमा करने की प्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, ऑनलाइन हाउस टैक्स वसूली सर्वर में खराबी के कारण बंद है। नगर निगम लोगों को लगातार नोटिस जारी कर रहा है। टैक्स जमा नहीं होने से पूरी गलती नगर निगम की हो रही है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आखिरकार फैसला लिया गया कि पुरानी पद्धति से ही लोग टैक्स जमा कर सकेंगे। राजस्व निरीक्षक टैक्स जमा करके लोगों को रसीद देंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed