Kanpur: कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, शहर में जल्द आएंगी 270 और ई बसें, खुलेंगे पांच चार्जिंग सेंटर

Kanpur E-Buses: कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहरवासियों के आरामदायक सफर के लिए शहर को 270 और ई-बसें मिलेंगी। इसके साथ ही पांच चार्जिंग सेंटर भी खुलेंगे। अभी शहर के 11 रूटों पर 98 ई-बसों का संचालन हो रहा है।

कानपुर में आएंगी 270 और ई-बसें

मुख्य बातें
  • कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी
  • कानपुर में आएंगी 270 और ई-बसें, पांच चार्जिंग सेंटर भी खुलेंगे
  • अभी शहर के 11 रूटों पर हो रहा 98 ई-बसों का संचालन

Kanpur E-Buses: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। बस से सफर करने वाले लोगों को जल्द और राहत मिलने वाली है। शहरवासियों के लिए जल्द ही 270 और ई- बसें आएंगी। इन बसों के लिए एक और चार्जिंग डिपो अहिरवां के जैसा बनेगा। वहीं पांच छोटे चार्जिंग सेंटर भी बनाए जाएंगे। ताकि बसों की चार्जिंग के लिए वापस अहिरवां नहीं जाना होगा। गौरतलब है कि, अभी शहर के 11 रूटों पर 98 ई-बसों का संचालन हो रहा है। नगर परिवहन निदेशालय के निदेशक डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को पत्र लिखा है। कानपुर में एसपीवी के तहत जीसीसी मोड पर एसी ई-बसें संचालित हो रही हैं।

संबंधित खबरें

पत्र के अनुसार, कानपुर शहर में 270 और ई-बसें दी जाएंगी। इसके साथ ही ई-बसों की चार्जिंग क्षमता के लिए एक और डिपो बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। जमीन मिलने के बाद दिसंबर तक डीपीआर बनवाकर भेजी जाए।

संबंधित खबरें

साउथ में तलाश की जा रही जमीन

संबंधित खबरें
End Of Feed