कानपुर: अच्छी खबर! प्रदेश का सबसे बड़ा पुल बनेगा यहां, बिठूर से जुड़ेगा उन्नाव, जानें कैसे

Kanpur: ब्रिज को लेकर पैकेज - 2 के लिए जल्द ही निविदाएं जारी होने वाली है। जिसमें मंधना से उन्नाव जनपद में आटा तक रिंग रोड के भाग का निर्माण होना है। इस पैकेज के तहत नगर में बिठूर से उन्नाव जिले को जोड़ने के लिए गंगा नदी और उसके आसपास के डूब इलाके में लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाया जाएगा।

कानपुर में गंगा नदी पर बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा पुल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पैकेज दो के तहत एनएचएआई बनाएगा यूपी का सबसे बड़ा ब्रिज
  • नदी पर बनने वाला ये ऐसा 3.4 किमी लंबाई का पहला पुल होगा
  • कानपुर के आसपास के जिलों को जोड़ने के लिए 93 किमी लंबी रिंग रोड भी बनेगी


Kanpur: कानपुर के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है, शहर में प्रदेश का नदी पर सबसे लंबा पुल बनने जा रहा है। दरअसल रिंग रोड पर बिठूर से उन्नाव जनपद की कनेक्टिविटी के लिए यह ब्रिज बनेगा। बता दें कि, ब्रिज की कुल लंबाई 3.4 किमी होगी। गौरतलब है कि, इस ब्रिज समेत मंधना से उन्नाव जनपद में आटा तक रिंग रोड निर्माण के लिए शीघ्र ही निविदाएं जारी होने वाली है।

संबंधित खबरें

एनएचएआई कानपुर नगर, ग्रामीण और उन्नाव जनपद को आपस में जोड़ते हुए करीब 93 किमी लंबाई की रिंग का निर्माण करेगा। चार हिस्सों में बनने वाले रिंग रोड के तीन भागों के लिए निविदाएं जारी हो चुकी है। अगर सब तय समय पर हुआ तो जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

संबंधित खबरें

पैकेज-2 के तहत गंगा पर बनेगा ब्रिज

संबंधित खबरें
End Of Feed