Kanpur Hit and Run: मंदिर के बाहर सो रहे साधु दंपत्ति, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौके पर मौत
Kanpur Hit and Run: कानपुर में मंदिर के बाहर सो रहे दो साधु दंपति को एक तेज रफ्तार कार रौंदते हुए फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।
मंदिर के बाहर सो रहे साधु दंपत्ति, तेज रफ्तार कार ने रौंदा
Kanpur Hit and Run: उत्तर प्रदेश में कानपुर के परमट इलाके में आनंदेश्वर मंदिर के बाहर सो रहे बुजुर्ग साधु दंपती को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी दोनों की ही मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से मौके देख फरार हो गया। मंदिर में दर्शन के लिए आए लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कार ने मंदिर के बाहर सो रहे दंपति को रौंदा
पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों और घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच करके घटना के बारे में और अधिक साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही कुछ भी विस्तार से बताया जा सकेगा। आस पास के लोगों की मानें तो दंपती मंदिर के आसपास के इलाके में भिक्षा मांग कर अपना भरण-पोषण करते थे। दिन भर भिक्षा मांगने के बाद रात में मंदिर के पास आकर सो जाते थे। इस हिट एंड रन की घटना के समय भी दंपती सड़क पर आराम कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने चालक को जमकर पीटा, गाड़ी भी तोड़ी; देखें वीडियो
इस मामले में कानपुर के पुलिस उपायुक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना ग्वाल टोली के अंतर्गत परमट चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात दंपती का शव मिला है। इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि दंपती पर एक अज्ञात वाहन के चढ़ जाने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि व्यक्ति का नाम निर्भयानंद और पत्नी का नाम शांति देवी था। यह दोनों पास के ही एक गांव के रहने वाले थे। इस संबंध में सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जा रही है। अज्ञात वाहन चालक और वाहन के बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है। इसके बारे में शीघ्र ही पता करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited