Kanpur: कानपुर के झकरकटी बस अड्डे की संवरेगी सूरत, शापिंग कॉम्प्लेक्स और सिनेमाघर के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
Kanpur Bus Stand: कानपुर का झकरकटी बस अड्डा आने वाले समय में यात्री सुविधाओं के लिहाज से अपनी अलग पहचान बनाएगा। 143 करोड़ की लागत से झकरकटी बस अड्डे की सूरत संवरेगी। शापिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघर, सुविधाजनक रिटायरिंग रूम समेत कई नई सुविधाएं मिलेंगी। डिजाइन केलिहाज से भी यह लोगों को आकर्षित करेगा।
झकरकटी बस अड्डे के आएंगे अच्छे दिन (फाइल फोटो)
- झकरकटी बस अड्डे की 143 करोड़ रुपये से बदलेगी सूरत
- बस अड्डे पर मिलेंगी अंतरराज्यीय सुविधाएं
- शापिंग कॉम्प्लेक्स एवं सिनेमाघर के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
उधर, कानपुर के सेंट्रल स्टेशन का 729 करोड़ रुपये से कायाकल्प करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जबकि चकेरी में 143 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही यहां आपको फ्लाईट की लैंडिग होती दिखाई देगी।
30 प्रतिशत कवर्ड और 70 खुला क्षेत्र होगाकानपुर में 22000 स्क्वॉयर मीटर में स्थित झकरकटी बस अड्डे में 30 प्रतिशत क्षेत्रफल यानी 6622 स्क्वायर मीटर में कवर्ड क्षेत्र होगा। इसमें से 55 फीसदी हिस्से में रोडवेज बसों का संचालन करने के लिए रिजर्व किया जाएगा, जबकि 45 फीसदी इलाका कॉमर्शियल इस्तेमाल वाला होगा। इसमें खानपान, रोडवेज कार्यालय, फूड कॉम्प्लेक्स और अन्य चीजें होंगी। रोडवेज अफसरों के अनुसार, लीज पर दिए जाने वाले बस अड्डे के कॉमर्शियल इस्तेमाल की एवज में सालाना 1.3 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। इसमें हर तीन वर्ष में दस फीसदी राशि की बढ़ोतरी भी होगी।
35 वर्ष तक कंपनी करेगी मेंटीनेंसझकरकटी बस अड्डा नया बनने के बाद कंपनी 35 वर्ष तक बिल्डिंग और अन्य चीजों की देखरेख करेगी। इसके पीछे मंशा है कि कांट्रैक्टर को भी फायदा मिले। यह इमारत भी लंबे समय तक मेनटेन रहेगी। इसी वजह से प्रबंधन ने लंबे समय तक मरम्मत का कार्य देने का निर्णय किया है। कानपुर रीजन के रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार का कहना है कि बस अड्डे के आधुनिकीकरण के लिए टेंडर मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि झकरकटी बस अड्डे के आधुनिकीकरण की डिजाइन ऐसी तैयार की गई है कि जब पीपीपी माडल के तहत अंतरराज्यीय बस अड्डा बनकर तैयार होगा तो इसकी शहर की बेहतरीन इमारतों में पहचान होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
चलती ट्रेन में बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत, फरिश्ता बनकर आए TTE, ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: विजयपुर से जीती कांग्रेस, तो बुधनी में भाजपा की बढ़त बरकरार
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 27 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को बड़ी बढ़त
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में खिल रहा 'कमल', रिजवान की साइकिल हो रही पंचर
Delhi: पकड़ा गया कांस्टेबल का हत्यारा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited