Green Highway से जुड़ेंगे यूपी के 4 जिले, कानपुर-कबरई हाईवे परियोजना को मिली केंद्र से मंजूरी, अब तैयार होगा DPR
Kanpur Kabrai Green Highway: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कमेटी ने कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे परियोजना को डीपीआर बनाने की मंजूरी दे दी है। 112 किमी लंबा यह फोरलेन ग्रीन हाईवे कानपुर से कबरई तक बनेगा। इसके निर्माण से कानपुर-सागर रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा।

सांकेतिक फोटो
Kanpur Kabrai Green Highway: कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट को DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए मंजूरी मिल गई है। यह फोरलेन ग्रीन हाईवे परियोजना 112 किलोमीटर लंबी होगी, जिसे कानपुर से कबरई तक बनाया जाएगा। इसका डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी हैदराबाद की कंपनी एसेन इंफ्रा को दी गई है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण का अनुमानित बजट करीब 3700 करोड़ रुपये होगा। इस हाईवे के बनने से कानपुर-सागर रोड पर ट्रैफिक कम होगा। इसके अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास होने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना की तैयारी हुई तेज
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे परियोजना को नेशनल प्लानिंग ग्रुप (NPG)से अलाइमेंट की मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी। जिसके बाद यह प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कमेटी के पास भेजा गया। जहां से इस प्रोजेक्ट का डीपीआर बनाने की स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश के बाद इस परियोजना की तैयारी तेज हो गई है और इसकी रूपरेखा बननी भी शुरू हो गई है।
इन जिलों से गुजरेगा हाईवे
कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे का निर्माण बुंदेलखंड एक्सप्रेसव की तर्ज पर किया जाएगा। यह परियोजना कानपुर नगर, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर के 96 गांव के बॉर्डर से होकर निकलेगी। इसके हाईवे के निर्माण के बाद कानपुर-सागर रोड पर वाहनों का बोझ भी कम होगा। साथ ही रोड एक्सीडेंट के मामलों में भी कमी आएगी। यह ग्रीन हाईवे महोबा जिले से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। जिसके बाद यह भोपाल से मुंबई को कनेक्ट करेगा।
2021 में इस परियोजना के निर्माण का फैसला
केंद्र सरकार ने साल 2021 में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के समानांतर में महोबा के कबरई तक ग्रीन हाईवे के निर्माण का फैसला लिया था। इसके बाद से ही इस हाईवे को बनाने की मांग लगातार हो रही है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे के अलाइमेंट का प्रस्ताव करीब एक महीने पहले मंत्रालय के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था। मंत्रालय ने मंजूरी देने से पहले एनपीजी (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) से अनापत्ति ली थी। जिसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कमेटी ने गुरुवार को हाईवे निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की अनुमति दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

दिल्ली की कोटला सेवा नगर मार्केट में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां हैं मौजूद

UP Ka Mausam 21-May-2025: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल, दिन में धूप तो रात में तेज हवाएं, 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, प्री-मानसून से दक्षिण-पश्चिमी राज्यों को राहत, जल्द ही नौतपा देगा दस्तक

नोएडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी और लूट के मामलों में फरार बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार

MP में लोकमाता अहिल्या की 300वीं जयंती पर 11 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव, PM मोदी भी होंगे शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited