Kanpur में फिर दुस्साहस! बच्चों की किडनैपिंग की कोशिश प्रयास, बचाने को बदमाशों से भिड़ीं मां
Kanpur Kidnapping Case: कानपुर के बिधनू में बच्चों को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। कठोंगर नई बस्ती में दो बाइक सवार चार बदमाश लेखपाल के घर पहुंचे। यहां मौजूद महिला से बदमाशों ने पानी मांगा और फिर झपट कर बच्चे को उठाने का प्रयास किया। इस पर बच्चे की मां बदमाशों से भिड़ गई। जिससे बच्चों की मां घायल हो गई।
बदमाशों ने पानी मांगकर फिर बच्चों को अगवा करने की कोशिश
- कानपुर में बच्चों के अपहरण का प्रयास, बदमाशों से भिड़ी मां ने बचाया
- लेखपाल के घर दो बाइक से पहुंचे थे चार हथियार बंद बदमाश
- बदमाशों ने पहले पानी मांगा फिर झपट कर बच्चे उठाने का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से पतारा के रहने वाले लेखपाल आलोक तिवारी की नारामऊ में तैनाती है। पिछले पांच वर्ष से अलोक कोरियां चौकी इलाके के कठोंगर नई बस्ती में पत्नी अरुणा, बेटे आदित्य (8) और बेटी आद्या (5) के साथ रह रहे हैं।
बदमाशों ने पहले मांगा पानी, फिर अपहरण की कोशिशआलोक तिवारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को उनके घर में बदमाशों ने बच्चों के अपहरण का प्रयास किया। जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान वह जमीन की नापजोख करने गए हुए थे। घर पर पत्नी और बच्चे ही थे। वहीं, सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि, चार युवक घर के बाहर आए। इनमें से एक ने पीने के लिए पानी मांगा तो अरुणा ने उसे पानी दे दिया। पानी पीने के बाद उस युवक ने किसी के घर का पता पूछा। अचानक ही वह युवक बात करते हुए अंदर घुस गया। पुलिस ने बताया कि, इसके बाद एक-एक कर तीन और युवक घर में घुस गए। इस पर उन्होंने बच्चों को दबोच लिया।
एक बदमाश ने किया लेखपाल की पत्नी पर हमलाबच्चे के अपहरण की कोशिश होते देख लेखपाल की पत्नी अरुणा बदमाशों से भिड़ गईं। इस दौरान एक बदमाश ने अरुणा पर हमला भी कर दिया, जिससे उसके कंधा में चोट आई है, लेकिन वह चोट लगने के बाद भी शोर मचाते हुए बदमाशों से भिड़ी रही। जब बदमाश बच्चों को उठाने में कामयाब नहीं हुए तो वह बाइक छोड़कर ही भाग निकले। हालांकि बाद में बदमाश आए और बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि, रंजिश और विवाद के बारे में जानकारी कर मामले की जांच की जा रही है। बच्चों का अपहरण करने पहुंचे बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited