Kanpur में फिर दुस्साहस! बच्चों की किडनैपिंग की कोशिश प्रयास, बचाने को बदमाशों से भिड़ीं मां

Kanpur Kidnapping Case: कानपुर के बिधनू में बच्चों को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। कठोंगर नई बस्ती में दो बाइक सवार चार बदमाश लेखपाल के घर पहुंचे। यहां मौजूद महिला से बदमाशों ने पानी मांगा और फिर झपट कर बच्चे को उठाने का प्रयास किया। इस पर बच्चे की मां बदमाशों से भिड़ गई। जिससे बच्चों की मां घायल हो गई।

बदमाशों ने पानी मांगकर फिर बच्चों को अगवा करने की कोशिश

मुख्य बातें
  • कानपुर में बच्चों के अपहरण का प्रयास, बदमाशों से भिड़ी मां ने बचाया
  • लेखपाल के घर दो बाइक से पहुंचे थे चार हथियार बंद बदमाश
  • बदमाशों ने पहले पानी मांगा फिर झपट कर बच्चे उठाने का किया प्रयास

Kanpur Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिधनू इलाके की कठोंगर नई बस्ती में शनिवार को घर में घुसकर लेखपाल के बच्चों के अपहरण का प्रयास किया गया। यहां चार हथियारबंद बदमाशों ने जैसे ही बच्चों को उठाने का प्रयास किया तो मां शोर मचाते हुए बदमाशों से भिड़ गई। इस दौरान महिला घायल हो गई, लेकिन वह बदमाशों का सामना करती रही। जब बदमाश नाकाम हुए तो वह भाग निकले। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी की है।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से पतारा के रहने वाले लेखपाल आलोक तिवारी की नारामऊ में तैनाती है। पिछले पांच वर्ष से अलोक कोरियां चौकी इलाके के कठोंगर नई बस्ती में पत्नी अरुणा, बेटे आदित्य (8) और बेटी आद्या (5) के साथ रह रहे हैं।

बदमाशों ने पहले मांगा पानी, फिर अपहरण की कोशिशआलोक तिवारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को उनके घर में बदमाशों ने बच्चों के अपहरण का प्रयास किया। जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान वह जमीन की नापजोख करने गए हुए थे। घर पर पत्नी और बच्चे ही थे। वहीं, सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि, चार युवक घर के बाहर आए। इनमें से एक ने पीने के लिए पानी मांगा तो अरुणा ने उसे पानी दे दिया। पानी पीने के बाद उस युवक ने किसी के घर का पता पूछा। अचानक ही वह युवक बात करते हुए अंदर घुस गया। पुलिस ने बताया कि, इसके बाद एक-एक कर तीन और युवक घर में घुस गए। इस पर उन्होंने बच्चों को दबोच लिया।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed