PM Modi in Kanpur: बंद रहेगा झकरकटी बस अड्डा, ठप हुआ कानपुर! आ गए हैं प्रधानमंत्री मोदी ; रोड शो तक जानिए एंट्री-नो एंट्री
Kanpur Lok Sabha Chunav 2024: कानपुर में आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो के लिए सुबह 10 बजे से जीटी रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। साथ ही एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाकर दूसरे मार्गों से निकाले जाएंगे। इधर, झकरकटी बस अड्डा पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि सारी रोडवेज बसें बाकरगंज से मिलेंगी। जानिए क्या है पीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल (PM's Program Schedule) और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था।
कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो
Kanpur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के शेष 5 चरणों के लिए प्रचार-प्रसार तेजी से जारी है। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी यात्रा की बागडोर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के पास है। लिहाजा, पीएम मोदी शनिवार यानी आज कानपुर में ढाई घंटे रहेंगे और इस दौरान रोड शो के जरिए अपने कानपुर नगर और देहात के प्रत्याशी रमेश चंद्र अवस्थी (Ramesh Chandra Awasthi) और वर्तमान सांसद देवेंद्र सिंह भोले (MP Devendra Singh Bhole) के लिए वोट मांगेंगे। ऐसे में पीएम की आगवानी को लेकर पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली-बदली नजर आएगी। सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लखनऊ से कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके अलावा गंगा बैराज से आने वाले हल्के माल वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी रहेगी। उधर, जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही के लिए रूट बदला रहेगा। आइये जानते हैं आज कहां-कहां से पीएम का रोड शो गुजरेगा और कहां-कहां ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी?
ये भी पढ़ें- नामांकन से पहले रामलला का आशीर्वाद लेंगे PM Modi, कल अयोध्या में दर्शन के बाद करेंगे ऐतिहासिक रोड-शो
दो प्रत्याशियों के लिए पीएम मोदी करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ढाई घंटे तक कानपुर में रहेंगे। वह शाम को कानपुर नगर और अकबरपुर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशियों के लिए गुमटी में रोड शो करेंगे। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर में ये पहला रोड शो है। इसके लिए वो करीब 5 बजकर 25 मिनट के आसपास महानगर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी हैं। भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा झकरकटी बस अड्डा भी बंद रहेगा। इसके अलावा निजी बसों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। चूंकि, बस अड्डा जीटी रोड पर है। लिहाजा, वाहनों के आवाजही पर रोक लगाई गई है।
रात 11 बजे तक वाहनों का प्रवेश बंद!पीएम शहर गुमटी क्षेत्र में एक किलोमीटर का लंबा रोड शो करेंगे। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे। पीएम के कार्यक्रम में उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, हरदोई और रायबरेली से नेता कार्यकर्ता पहुंचेंगे। पीएम की सुरक्षा और शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए उन्नाव से कानपुर तक के सभी प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के कानपुर विजिट पर रोक लगाई गई है। यह प्रतिबंध रात 11 बजे तक जारी रहेगा।
पीएम मोदी का कानपुर कार्यक्रम शेड्यूल ( PM Modi's Kanpur program schedule)
पीएम नरेंद्र मोदी चकेरी हवाई अड्डे पर शाम 5 बजकर 15 मिनट पर उतरेंगे। वहां से उका काफिला चकेरी से रामदेवी होते हुए सीओडी पुल, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोठी चौराहा, जरीब चौकी होते हुए जीटी रोड गुमटी के कीर्तनगढ गुरुद्वारा पहुंचेगा। यहां गुरुद्वारे पर पीएम मत्था टेकेंगे और उसके बाद रथ पर सवार होकर रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो के लिए 37 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में प्रत्येक समाज और संगठन के लोग खड़े होकर पीएम के नगर आगमन पर स्वागत करेंगे। पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के हाथों है।
ये भी पढ़ें - 'पहले रायबरेली तो जीतकर दिखाएं', शतरंज के चैंपियन गैरी कास्पारोव ने राहुल गांधी पर किया तंज
सुबह 10 से रात 11 बजे तक बदला रहेगा ट्रैफिक व्यवस्था
पीएम के रोड शो के लिए यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। सुबह 10 बजे से जीटी रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। हालांकि, हल्के वाहनों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद आगे के लिए बढ़ाया जाएगा। साथ ही एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दूसरे मार्गों से निकाले जाएंगे। इधर, झकरकटी बस अड्डा पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि सारी रोडवेज बसें बाकरगंज से मिलेंगी। वहीं, पीएम और सीएम का काफिला आने पर 20 से 25 मिनट पूर्व ट्रैफिक रोका जाएगा। इसके बाद वाहन निकल सकेंगे। यही प्रक्रिया जीटी रोड पर दोनों तरफ अपनाई जाएगी।
कोकाकाला चौराहा पर रहेगी ऐसी व्यवस्था
कल्याणपुर, रावतपुर की ओर आने वाले वाहन कोकाकोला चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन चौराहे से बाएं मुड़कर अशोकनगर से हर्षनगर होते हुए गुजरेंगे। वहीं, कोकाकोला चौराहा की ओर से जाने वाले वाहन गीतानगर क्रॉसिंग से दाएं मुड़कर नमक फैक्ट्री चौराहा से विजयनगर होते हुए निकलेंगे।
टाटमिल-अफीम कोठी पर व्यवस्था
उधर, टाटमिल और अफीम कोठी की तरफ जाने वाले वाहन आचार्यनगर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। वाहन तिराहे से दाएं मुड़कर संगीत टाकीज तिराहा होकर जा सकेंगे। टाटमिल से आगे आने वाले वाहन अफीमकोठी आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन अफीमकोठी से बाएं मुड़कर आगे जा सकेंगे।
फजलगंज का समझे ट्रैफिक
इधर, नंदलाल और चावला से फजलगंज की ओर जाने वाले वाहन बीओबी चौराहा से बाएं मुड़कर फजलगंज फायर स्टेशन होते हुए विजयनगर और डबल पुलिया होते हुए जा सकेंगे।
विजयनगर चौराहा से यहां जाएं
वहीं, विजयनगर चौराहा से फजलगंज चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये सभी वाहन नमक फैक्ट्री, डबल पुलिया या दादानगर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
यहां से चलेंगी रोडवेज बसें
कन्नौज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें गुरुदेव चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगी। ये बसें गुरुदेव चौराहे से बाएं मुडकर सिग्नेचर सिटी बस अड्डे जाएंगी। रावतपुर बस डिपो का संचालन भी यहीं से होगा। उधर, कानपुर देहात से आने वाली बसें अर्मापुर से आगे नहीं जा सकेंगी। इन बसों का संचालन अर्मापुर से ही किया जाएगा। फतेहुपुर और महराजपुर की तरफ से आने वाली बसें झकरकटी न आकर अहिरवां फ्लाईओवर के ऊपर चढ़कर मंगला विहार (गुरु हरराय स्कूल) से नीचे रैंप से उतरकर कोयलानगर, श्यानगर बाईपास और यशोदानगर से होते हुए बाकरगंज जाएंगी। बाकरगंज से ही आज बसों का संचालन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited