Kanpur News: होलिका दहन से पहले चकाचक होंगी कानपुर की सड़कें! मेयर के आदेश पर काम हुआ तेज

Kanpur News: होलिका दहन को ध्यान में रखते हुए कानपुर के मेयर और नगर आयुक्त ने एक बैठक में सड़कों को दुरुस्त करने और गड्ढों को भरने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद कानपुर की सड़कों को चकाचक करने का कार्य तेज हो गया है।

होली से पहले कानपुर की सकड़े होंगी दुरुस्त

Kanpur News: होली से पहले कानपुर में गड्ढे भरने और उखड़ी सड़क को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़कों पर जगह-जगह फैली मिट्टी को भी साफ करने का कार्य शुरू हो गया है। होली से पहले होलिका दहन होता है। उसे ध्यान में रखते हुए सड़कों को चकाचक बनाना है। इसके अलावा सड़कों पर लगी लाइटों को भी ठीक किया जा रहा है। मैनहोल को ढक्का जा रहा है। ताकि होली के दौरान कोई हादसा न हो। बता दें कि कानपुर के मेयर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के आदेश के बाद कार्य शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, संबंधित विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के दौरान ही सड़कों को दुरुस्त करने और गड्ढों को भरने के आदेश दिए गए हैं।

होली से पहले हुआ मोटरेबल का कार्य

होली से पहले लेनिन पार्क ढाल पीरोड, भदौरिया चौराहा, जवाहर नगर, क्रांति गेस्ट हाउस में लीकेज के कारण 6 माह से खुले गड्ढों को बंद किया। इसके साथ ही गिट्टी व डस्ट डालकर मोटरेबल का कार्य पूरा हुआ। इस कार्य से आस-पास के लोगों को बहुत राहत मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले धूल उड़ने के कारण बैठना मुश्किल हो गया था। अब न धूल उड़ने की परेशानी होती है न ही दो पहिया वाहन यहां फंसते हैं। लंबे समय बाद मोटरेबल के कार्य से लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा गुमटी नंबर पांच, गांधीनगर कोशलपुरी समेत कई स्थानों पर सड़कों पर फैली मिट्टी को भी हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू

कानपुर के गंगा मेला वाले रूट, रज्जन बाबू पार्क हटिया सहित कई क्षेत्रों की सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़कों के गड्ढों पर पैचवर्क किया जा रहा है। ताकि इस दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने अधिकारियों को उनके जोन का निरीक्षण करने के साथ व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।

End Of Feed