Kanpur में 22 ट्रेनें बनेंगी मेमू शेड, किराया भी लगेगा कम, जुलाई से बदलेगी व्यवस्था

रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है कि लखनऊ, फर्रुखाबाद, बांदा, इटावा और झांसी समेत दूसरे रूटों पर 22 ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिन्हें सेंट्रल स्टेशन से आगरा, गाजियाबाद, झांसी, कासंगज और प्रयागराज के रूट पर चलाए जाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

कानपुर में मेमू शेड बनकर चलेंगी 22 ट्रेनें

Kanpur: कानपुर अब मेमू ट्रेनों का हब बनने जा रहा है। रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है कि लखनऊ, फर्रुखाबाद, बांदा, इटावा और झांसी समेत दूसरे रूटों पर 22 ट्रेनें एक जुलाई से मेमू शेड के रूप में चलाई जाएंगी। साथ ही इन ट्रेनों के आगे से जीरों नंबर भी हट जाएगा। अभी कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट के मानिकपुर तक एक मेमू ट्रेन चलाई जा रही है। इसके साथ ही अब तीन और ट्रेनें मिल चुकी हैं। जिन्हें सेंट्रल स्टेशन से आगरा, गाजियाबाद, झांसी, कासंगज और प्रयागराज के रूट पर चलाए जाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

लोकल ट्रेनों में नहीं मिलती सुविधाएं

इसके साथ ही अभी और भी ट्रेनें मिलने की संभावना है। जिससे की इनकी संख्या को और बढ़ाया जा सके और लोगों के सफर का सफर आसान हो सके। कम दूरी के लिए लोकल ट्रेनें ही सही होती है, लेकिन कई बार टॉयलेट जैसी सुविधाएं न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed