Kanpur Metro: लोग इंतजार कर रहे और बंद हो गया मेट्रो निर्माण का काम, कारण हैरान कर देगा

Kanpur Metro : कानपुर यातायात पुलिस ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर मेट्रो निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया है। जानिए इसकी असली वजह क्या है।

Kenpur Metro

कानपुर मेट्रो

Kanpur Metro : कानपुर शहर अक्सर जाम के झाम में जकड़ा नजर आता है। खासकर, इन दिनों मेट्रो रेल निर्माण कार्य के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी है। निर्माण कार्य से जुड़े भारी वाहनों के आवागमन और खुदाई की वजह से जाम की स्थिति रहती है। इस के अलावा चुनाव के समय कई विशिष्ट व्यक्तियों की आवाजाही से यातायात अव्यवस्था चरमरा जाती है, जिससे ट्रैफिक पुलिस की समस्या और बढ़ जाती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर मेट्रो निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया है। ताकि, 13 मई को कानपुर नगर में चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान होने तक ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रहे।

ये भी पढ़ें -नवंबर से दौड़ेगी नौबस्ता तक मेट्रो, जानिए कहां तक कर सकेंगे सफर

चुनावी रैलियों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम

आपको बता दें कानपुर लोकसभा चुनाव सभी पार्टियों के लिए काफी अहम है। यही कारण है शीर्ष पार्टियों के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने और सभाएं करने के लिए शहर पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने के लिए शहर पहुंचे थे। उनके आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदल दी गई थी। शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। उस दिन शहर के लोगों के साथ ट्रैफिक पुलिस को कड़ी कसरत करनी पड़ी थी। यही कारण है कि अब मतदान तक बड़े मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को रोकने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें- UP-हरियाणा में आई रफ्तार की बहार, खुलने वाला है NCR का ये खूबसूरत Expressway

13 मई तक बंद रहेगा कार्य

इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन को निर्देश दिया है कि 13 मई तक नौबस्ता समेत अन्य स्थानों पर मेट्रो रेल संबंधी सभी कार्य और निर्माण कार्य में लगी हुई सभी भारी मशीनरी या वाहनों का संचालन पूरी तरह से रोककर सहयोग किया जाए। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य से संबंधित वाहनों को सड़क पर बेतरतीब ढंग से न खड़ा किया जाए, जिससे यातायात बाधित हो। नौबस्ता के साथ जिन स्थानों पर मेट्रो रेल से संबंधित निर्माण कार्य चल रहा है। वहां जाम की स्थिति आम बात है। लिहाजा, चुनावी रैली और जनसभा को देखते हुए यातायात सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक डीसीपी ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन को यातायात प्रबंधन में सहयोग करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें -Solar Expressway : बिजली बनाएगा UP का ये एक्सप्रेसवे, रोशनी में होगा सफर ; चमकेंगे 1 लाख घर

मेट्रो कार्य का ये है अपडेट

आपको बता दें कि आईआईटी से लेकर मोतीझील के बीच संचालित मेट्रो को जुलाई माह से कानपुर सेंट्रल तक खोलने का प्लान है। यही कारण है कि तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा यूपीएमआरसी नवंबर माह तक दक्षिण कानपुर को भी मेट्रो से जोड़ने का पूरा प्लान बनाया है। नवंबर माह से नौबस्ता तक मेट्रो चलाने की तैयारी है। इसके लिए कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बचे हुए सेक्शन को निर्धारित समय में पूरा करने की योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। UPMRC ने पिछले दिनों बताया था कि रावतपुर से डबल पुलिया तक कॉरिडोर-2 में निर्माणाधीन भूमिगत सेक्शन के काम को भी शुरू कर दिया गया है। वहीं, एलिवेटेड मेट्रो डबल पुलिया से बर्रा-8 तक निर्माण किया जाएगा। मार्च 2026 तक कॉरिडोर-2 में मेट्रो चलाए जाने का प्लान है।

सुरंग में दौड़ेगी मेट्रो

उधर, तात्या टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने 13 मार्च को ही मकरावटगंज से 420 मीटर दूर चुन्नीगंज भूमिगत मेट्रो तक डाउन लाइन सुरंग का निर्माण पूरा लिया गया था। इस तरह से मकरावटगंज से नयागंज भूमिगत मेट्रो तक अप और डाउन मेट्रो लाइन के लिए सुरंग का निर्माण पूरा हो गया था। चार किमी लंबे इस भूमिगत रूट चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है। यह मेट्रो मकरावटगंज से भूमिगत सेक्शन में प्रवेश करेगी।

नवंबर में दौड़ेगी नौबस्ता मेट्रो

यूपीएआरसी का कहना है कि मोतीझील के बाद नौबस्ता जा रही मेट्रो इसी सुरंग के जरिए भूमिगत भेजी जाएगी। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल से नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो सुरंगों का निर्माण भी अगले महीने पूरा कर लिया जाएगा। चुन्नीगंज और नयागंज के बीच का मार्ग शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक बताया जा रहा है। कॉरिडोर-1 के सेंट्रल ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन और बारादेवी-नौबस्ता उपरिगामी सेक्शन पर भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगर, तय समय सीमा में इसका निर्माण कार्य पूरा होता है तो इन लाइन पर नवंबर माह से मेट्रो दौड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited