Kanpur Metro: लोग इंतजार कर रहे और बंद हो गया मेट्रो निर्माण का काम, कारण हैरान कर देगा

Kanpur Metro : कानपुर यातायात पुलिस ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर मेट्रो निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया है। जानिए इसकी असली वजह क्या है।

कानपुर मेट्रो

Kanpur Metro : कानपुर शहर अक्सर जाम के झाम में जकड़ा नजर आता है। खासकर, इन दिनों मेट्रो रेल निर्माण कार्य के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी है। निर्माण कार्य से जुड़े भारी वाहनों के आवागमन और खुदाई की वजह से जाम की स्थिति रहती है। इस के अलावा चुनाव के समय कई विशिष्ट व्यक्तियों की आवाजाही से यातायात अव्यवस्था चरमरा जाती है, जिससे ट्रैफिक पुलिस की समस्या और बढ़ जाती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर मेट्रो निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया है। ताकि, 13 मई को कानपुर नगर में चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान होने तक ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रहे।

चुनावी रैलियों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम

आपको बता दें कानपुर लोकसभा चुनाव सभी पार्टियों के लिए काफी अहम है। यही कारण है शीर्ष पार्टियों के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने और सभाएं करने के लिए शहर पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने के लिए शहर पहुंचे थे। उनके आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदल दी गई थी। शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। उस दिन शहर के लोगों के साथ ट्रैफिक पुलिस को कड़ी कसरत करनी पड़ी थी। यही कारण है कि अब मतदान तक बड़े मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को रोकने की अपील की गई है।

13 मई तक बंद रहेगा कार्य

इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन को निर्देश दिया है कि 13 मई तक नौबस्ता समेत अन्य स्थानों पर मेट्रो रेल संबंधी सभी कार्य और निर्माण कार्य में लगी हुई सभी भारी मशीनरी या वाहनों का संचालन पूरी तरह से रोककर सहयोग किया जाए। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य से संबंधित वाहनों को सड़क पर बेतरतीब ढंग से न खड़ा किया जाए, जिससे यातायात बाधित हो। नौबस्ता के साथ जिन स्थानों पर मेट्रो रेल से संबंधित निर्माण कार्य चल रहा है। वहां जाम की स्थिति आम बात है। लिहाजा, चुनावी रैली और जनसभा को देखते हुए यातायात सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक डीसीपी ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन को यातायात प्रबंधन में सहयोग करने के लिए कहा है।
End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed