Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो ने यात्रियों को दिया तोहफा, अब टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, 10 फीसदी छूट भी मिलेगी

UPMRC Go Smart Card : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से मेट्रो यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यात्रियों को टिकट लेने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा । इसके लिए गो स्मार्ट कार्ड का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट के झंझट से मिलेगा छुटकारा

मुख्य बातें
  • यूपी मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
  • यात्रियों को टिकट के झंझट से मिलेगा छुटकारा
  • गो स्मार्ट कार्ड का ट्रायल शुरू, जल्द किया जाएगा लॉन्च

UPMRC Go Smart Card: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। टिकट के लिए अब ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को गो स्मार्ट कार्ड की बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। एटीएम की तरह दिखने वाला यह कार्ड कई मेट्रो शहर में कार्य करेगा। कानपुर में गो-स्मार्ट कार्ड का ट्रायल शुरू हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च होने से न सिर्फ मेट्रो टिकट लेने के लिए काउंटर पर लाइन लगाने से राहत मिलेगी, बल्कि टिकट शुल्क में भी 10 फीसदी की छूट मिलेगी। यह कार्ड कानपुर, लखनऊ के साथ ही आगरा मेट्रो ट्रेनों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एसबीआई और ऑटोमेटिक टिकट कलेक्शन गेट कर्मियों के जरिए गो-स्मार्ट कार्ड तैयार कराया है। यह एटीएम कार्ड के जैसा ही है। शुरुआती औपचारिकताएं और एनओसी लेने के बाद मोतीझील, गुरुदेव समेत सभी मेट्रो स्टेशनों में ट्रायल शुरू कर दिया गया है।

कर्मचारियों पर ही ट्रायल कर रहा यूपीएमआरसीयूपीएमआरसी कुछ कर्मियों के माध्यम से इस कार्ड का ट्रायल करा रही है। मेट्रो स्टेशन में एंट्री करने के लिए स्कैनर पर कार्ड को लगाया जाता है। कार्ड को स्कैनर पर लगाते ही अकाउंट से पैसा कट जाते हैं और गेट खुल जाता है। ऑटोमेटिक ऑनलाइन प्रक्रिया इतनी तेज होती है कि चंद सेकेंड में ही यात्री प्लेटफार्म के अंदर पहुंच सकता है। गो स्मार्ट कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज करने की भी सुविधा है। पीआरओ के अनुसार, ट्रायल होने के बाद मेट्रो यात्रियों को गो स्मार्ट कार्ड की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

End Of Feed