Kanpur Metro Go Smart Card: कानपुर मेट्रो के गो कार्ड से करेंगे सफर तो मिलेगा डिस्काउंट, जानिए कब हो रहा है लॉन्च

Kanpur Metro Go Smart Card: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) का गो-स्मार्ट कार्ड जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसके लॉन्च होने से न सिर्फ मेट्रो टिकट लेने के लिए काउंटर में लाइन लगाने से छुटकारा मिलेगा, बल्कि टिकट शुल्क में भी 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। कार्ड कानपुर, लखनऊ के साथ ही आगरा मेट्रो में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Kanpur Metro News

कानपुर मेट्रो का गो- स्मार्ट कार्ड तैयार, जल्द होगा लॉन्च

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर मेट्रो का गो- स्मार्ट कार्ड तैयार
  • कार्ड को दो से तीन दिन में लांच करने की तैयारी
  • टिकट के लिए लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा, 10 फीसदी छूट भी

Kanpur Metro Go Smart Card: कानपुर मेट्रो में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। कानपुर मेट्रो के गो-कार्ड का ट्रायल पूरा हो गया है। कार्ड को दो से तीन दिन में लांच करने की तैयारी है। मेट्रो स्टेशन के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गो-स्मार्ट कार्ड के लॉन्च होने के बाद मेट्रो टिकट लेने के लिए यात्रियों को काउंटर पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। इसके साथ ही इस कार्ड से यात्रा करने पर किराये में 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। छह महीने बाद इस कार्ड से कानपुर, लखनऊ के साथ ही आगरा की मेट्रो में भी सफर किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और ऑटोमैटिक टिकट कलेक्शन गेट कर्मियों के माध्यम से गो-गार्ड तैयार कराया है। एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाले इस कार्ड के लिए बैंकों समेत अन्य संबंधित विभाग से एनओसी मिल गई है।

दो-तीन दिन में महाप्रबंधक लांच करेंगे कार्डमेट्रो के गो-कार्ड का 20 दिन पहले मोतीझील, आईआईटी समेत शहर के चार एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों में ट्रायल किया गया। कुछ कर्मियों को ही यह गो कार्ड दिए गए थे, वही इन कार्डों के माध्यम से मेट्रो स्टेशनों से प्लेटफार्म में पहुंचने वाले प्रवेश द्वारों के स्कैनर में लगाते थे। कार्ड के लगाते ही गेट खुल जाता था। कार्ड से किराया कटकर खाते में पहुंच जाता है, कार्ड में उतनी धनराशि कम होती है। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 दिन चला ट्रायल सफल हुआ है। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि दो-तीन दिन में महाप्रबंधक सुशील कुमार यहां आकर कार्ड लांच करेंगे। इसके बाद यात्रियों को कार्ड मिलने लगेगा।

250 रुपये का मिलेगा कार्डमेट्रो गो कार्ड 250 रुपये का होगा। इस कार्ड में 200 रुपये यात्रा के लिए होगे। इसके बाद गूगल-पे, फोन-पे समेत अन्य यूपीआई माध्यमों से कार्ड को रिचार्ज किया जा सकता है। मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार में लगे दरवाजे के स्कैनर के सामने यह कार्ड लगाते ही दरवाजा खुल जाएगा। जिस स्टेशन से बाहर निकलेंगे, वहां तक का किराया कार्ड से कट जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited