Kanpur Metro: नवंबर से नौबस्ता तक, जुलाई सेंट्रल तक; UPMRC मेट्रो का कराएगी सफर

Kanpur Metro Update(कानपुर मेट्रो लेटेस्ट न्यूज़): कानपुर साउथ के लोग इस साल के अंत तक मेट्रो का सफर कर सकेंगे। यूपीएमआरसी ने नवंबर माह तक नौबस्ता मेट्रो चलाने की डेडलाइन तय की है।

Kanpur Metro Update(कानपुर मेट्रो लेटेस्ट न्यूज़): कानपुर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आईआईटी से लेकर मोतीझील के बीच संचालित मेट्रो को जुलाई माह से कानपुर सेंट्रल तक खोल दिया जाएगा। इसके अलावा यूपीएमआरसी नवंबर माह तक दक्षिण कानपुर को भी मेट्रो से जोड़ देगा। अधिकारियों के मुताबिक, नवंबर माह से नौबस्ता तक मेट्रो चलाने की तैयारी है। इसके लिए कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बचे हुए सेक्शन को निर्धारित समय में पूरा करने की योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के मुताबिक, रावतपुर से डबल पुलिया तक कॉरिडोर-2 में निर्माणाधीन भूमिगत सेक्शन के काम को भी शुरू कर दिया गया है। वहीं, एलिवेटेड मेट्रो डबल पुलिया से बर्रा-8 तक निर्माण किया जाएगा। मार्च 2026 तक कॉरिडोर-2 में मेट्रो चलाए जाने का प्लान है।

सुरंग में चलेगी मेट्रो

जानकारी के मुताबिक, तात्या टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने 13 मार्च को मकरावटगंज से 420 मीटर दूर चुन्नीगंज भूमिगत मेट्रो तक डाउन लाइन सुरंग का निर्माण पूरा लिया गया है। इस तरह से मकरावटगंज से नयागंज भूमिगत मेट्रो तक अप और डाउन मेट्रो लाइन के लिए सुरंग का निर्माण पूरा हो गया है। चार किमी लंबे इस भूमिगत रूट चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में है। यह मेट्रो मकरावटगंज से भूमिगत सेक्शन में प्रवेश करेगी।

यहां भूमिगत कार्य जारी

यूपीएआरसी का कहना है कि मोतीझील के बाद नौबस्ता जा रही मेट्रो इसी सुरंग के जरिए भूमिगत भेजी जाएगी। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल से नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो सुरंगों का निर्माण भी अगले महीने पूरा कर लिया जाएगा। चुन्नीगंज और नयागंज के बीच का मार्ग शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक बताया जा रहा है। कॉरिडोर-1 के सेंट्रल ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन और बारादेवी-नौबस्ता उपरिगामी सेक्शन पर भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगर, तय समय सीमा में इसका निर्माण कार्य पूरा होता है तो इन लाइन पर नवंबर माह से मेट्रो दौड़ेगी।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed