कानपुर नगर निगम में नौ करोड़ के टेंडर होने बाकी, आचार संहिता लागू होने से पहले होंगे जारी

कानपुर नगर निगम अपने नौ करोड़ रुपये के बाकी कार्यों के लिए टेंडर खोलने जा रहा है। टेंडर खुलते ही काम शुरू करने आदेश हैं। इनमें कई विकास कार्य शामिल हैं।

कानपुर नगर निगम।

Kanpur News: कानपुर नगर निगम अपने बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने में जुट गया है, क्योंकि चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से टेंडर नहीं हो पाएगा। इसलिए, नगर निगम इस पर तेजी से ध्यान दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, कानपुर में फिलहाल नौ करोड़ रुपये के विकास कार्य होने हैं। इसके लिए नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है और 16 मार्च को पांच करोड़ व 19 मार्च को चार करोड़ रुपये के टेंडर जारी करने की तैयारी में जुट गया है।

टेंडर खोलने की तैयारी

नगर निगम के मुख्य अभियंता ने कहा कि हम बचे हुए टेंडर को खोलने जा रहे हैं और वर्क ऑर्डर के साथ ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाकी सभी कार्यों के लिए भी टेंडर जल्द कराने की तारीख तय कर ली गई है। उन्होंने कहा कि टेंडर के साथ वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा।

कानपुर के कुछ प्रमुख कार्यों की सूची

कार्यरुपये
गंगा मेला रूट पर हॉट मिक्स प्लांट से पैचवर्क7.99 लाख रुपये
टेलीफोन एक्सचेंज साकेत नगर से कंजड़न पुरवा मोड़ तक सड़क सुधार8.99 लाख रुपये
पुराने गंगा पुल पर गेट के सामने फर्श सुधार9.77 लाख रुपये
लखनऊ फाटक से सिद्धेश्वर मंदिर 90 मीटर जल निकासी3.53 लाख रुपये
पुराने गंगा पुल पर लाइटिंग कार्य8.78 लाख रुपये
विश्व बैंक बर्रा स्थित पार्क का सुंदरीकरण9.98 लाख रुपये
End Of Feed