Kanpur: कानपुर में रिश्ते तार तार, देवर ने भाभी की चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस को बताई ये वजह

Kanpur Murder Case: पति की दो साल पहले हुई मौत के बाद उसके मौसेरे भाई से शादी करना मृतका के देवर को बुरा लगा। जिसके चलते उसने घर की इज्जत खराब करने की बात कहते हुए भाभी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गांव से दो सौ मीटर दूर पेड़ के नीचे बैठे हुए अरेस्ट कर लिया।

महिला की हत्या के मामले को लेकर जानकारी देती हुई एसपी चारु निगम

मुख्य बातें
  • नशे में धुत होकर आरोपी देवर ने भाभी पर चाकू से किए कई वार
  • वारदात के समय मृतका घर में चारपाई पर सो रही थी
  • आरोपी ने पुलिस को बताया भाभी ने घर की इज्जत खराब की इसलिए मारा

Kanpur Murder Case: कानपुर के ग्रामीण इलाके से रिश्तों को तार- तार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पर एक देवर ने सगी भाभी की इज्जत खराब करने का हवाला देकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना बिधूना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव पूर्वा पीताराम की है। पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला गुड़िया अपने घर में चारपाई पर लेटी थी। इस बीच हत्यारा देवर भूरा नशे की हालत में आया और भाभी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा।

जिससे मृतका की गर्दन, पेट व हाथों सहित शरीर के अन्य जगहों पर गहरे जख्म हो गए। इसके बाद वह अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया। गांव के लोगों ने हत्यारे भूरा के हाथ में खून से सना चाकू देखा तो पुलिस को सूचना दी। एसपी चारु निगम के मुताबिक, वारदात की सूचना के बाद मौके का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई गई। इसके बाद हत्यारे की तलाशी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया व साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की।

एसपी के मुताबिक, आरोपी गांव से ही 200 मीटर की दूरी पर एक पेड़ के तले बैठकर देर रात को मोबाइल चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया। एसपी के मुताबिक, आरोपी भूरा ने पूछताछ में बताया कि, भाभी ने घर की इज्जत खराब कर दी थी। उसके पाप का घड़ा भर गया था, इसलिए उसे मारना पड़ा। पुलिस अब घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच कर रही है।

End Of Feed