Kanpur: तुम्हें मरने का शौक है तो मरो, मैं बात नहीं करूंगी, छात्र अंकित मौत मामले में ऑडियो से आया नया मोड़

Ankit Singh Case Kanpur: कानपुर के छात्र अंकित सिंह की मौत मामले में सोमवार को एक मिनट 28 सेकेंड का एक ऑडियो भी सामने आया। ऑडियो में अंकित एक युवती को बात करने के लिए मना रहा है, लेकिन युवती साफ इंकार कर रही है। पीड़ित परिवार ने अब डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार से न्याय की गुहार लगाई है।

छात्र अंकित सिंह की मौत मामले में नया मोड़

मुख्य बातें
  • कानपुर के छात्र अंकित सिंह की मौत मामले में नया मोड़
  • एक मिनट 28 सेकेंड का ऑडियो आया सामने
  • युवती को बात करने के लिए मना रहा है अंकित, युवती ने किया इंकार

Ankit Singh Death Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा दो केबी निवासी छात्र की मुंबई में संदिग्ध हालत हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। अंकित और उसकी प्रेमिका का ऑडियो सामने आने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, छात्र अंकित सिंह (21) की मुंबई संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में सोमवार को एक ऑडियो वायरल हुआ है। यह ऑडियो एक मिनट 28 सेकेंड का है। परिजनों ने दावा किया है कि, अंकित का बर्रा की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। ऑडियो में अंकित युवती से बात करने के लिए बार-बार उसे मना रहा है, लेकिन युवती मना कर रही है। परिजनों ने सोमवार को डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन घटनास्थल मुंबई होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वहां जाने की बात कही है।

आपको बता दें कि, शिव कुमार सिंह का बेटा अंकित मुंबई में पढ़ाई करता था। बीते मंगलवार को संस्थान की ओर से फोन आया कि, अंकित ने खुदकुशी कर ली है। आरोप है जब परिजन मुंबई पहुंचे तो पुलिस ने उनके बेटे को देखने भी नहीं दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।

अंकित की मां ने युवती पर लगाएमृतक अंकित की मां गीता सिंह ने बताया कि, ऑडियो सिंतबर का है। अंकित स्कूल में पढ़ाई करता था, तब कोचिंग के दौरान बर्रा की एक छात्रा से प्रेम प्रसंग हो गया था। अंकित घर से अपनी जरूरत बताकर युवती के लिए रुपये ले गया था। छात्रा का आईटीआई में दाखिला कराया था। इसके बाद जब रुपये नहीं बचे तो उसने अंकित से बात करने से इंकार कर दिया था। वहीं, मां ने बताया कि, परिजनों के साथ मुंबई पहुंचे दामाद ने हॉस्टल के कमरे में फर्श पर खून पड़ा देखा था। इस मामले में परिजनों ने डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई है। डीसीपी साउथ ने कहा कि, मामला मुंबई का है, ऐसे में परिजनों को वहीं तहरीर देनी होगी।

End Of Feed