Kanpur: कानपुर में बुआ निकली पांच माह के मासूम की कातिल, बच्चे को जिंदा नदी में फेंका
Kanpur Child Murder: कानपुर के बिल्हौर में बुआ ने पांच महीने के मासूम की हत्या की थी। बुआ ने पांच माह के बच्चे को जिंदा नदी में फेंक दिया था। उसके बाद ऊपर से कंबल डालकर दबा दिया था। घर में सो रहा पांच माह का मासूम 14 नवंबर को लापता हो गया था। आरोपी महिला को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।



घटना का खुलासा करते हुए एसीपी बिल्हौर आलोक सिंह
- बिल्हौर में बुआ ने ही की थी पांच महीने के मासूम की हत्या
- बुआ ने पांच माह के बच्चे को जिंदा नदी में फेंकने के बाद ऊपर से कंबल डालकर दबाया
- पांच महीने का मासूम 14 नवंबर को घर से हो गया था लापता
Kanpur Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर के लालूपुरवा गांव में पांच महीने के मासूम की हत्या उसकी बुआ ने ही की थी। पुलिस ने मासूम का शव मिलने के 36 घंटे बाद वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। लालूपुरवा गांव के रहने वाले रिंकू का पांच महीने का बेटा सुशील 14 नवंबर को घर में सो रहा था। घर के कमरे का गेट बंद था, दोपहर में अचानक सुशील घर से गायब हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी और बहनोई देशराज के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को घर के पास ईशन नदी में पांच महीने के मासूम का शव तैरता मिला था।
रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि, पांच महीने की मासूम की जान उसकी बुआ सीता ने ही ली थी। इंस्पेक्टर बिल्हौर अतुल कुमार ने बताया कि, आरोपी बुआ सीता को अपहरण के साथ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी बुआ को जेल भेज दिया है। आरोपी बुआ के साथ चार महीने का बच्चा ऋषभ भी है।
बुआ ने पुलिस के सामने कबूल की हत्या की बात
इंस्पेक्टर बिल्हौर अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस हिरासत में पूछताछ में आरोपी सीता ने बताया कि, उसका पति देशराज से विवाद चल रहा है। इस समय वह मायके में रह रही थी, यहां भाभी राजकुमारी से उसकी बनती नहीं थी। उसे पति देशराज और भाभी दोनों ही खटकते थे। इसलिए सीता ने पति को फंसाकर भाभी की जिंदगी भी बर्बाद करने का प्लान बनाया था।
मासूम की मां ने पहले ही जताया था शक14 नवंबर को घर में सो रहे मासूम को आरोपी महिला उठाकर ले गई थी। उसने मासूम को जिंदा ईशन नदी में नाव के पास फेंक दिया था। इसके साथ ही ऊपर से कपड़ा और कंबल डालकर उसे दबा दिया था, जिससे मासूम की मौत हो गई। मासूम सुशील की मां को पहले ही ननद सीता पर शक जताया था। शुक्रवार को शव मिलने पर उसने पुलिस के सामने ननद सीता पर बच्चे को मारने का आरोप लगाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
UP: मुजफ्फरनगर में होली की खुशियां मातम में हुईं तब्दील, जिंदा जलकर दो की मौत; हादसे से फैली सनसनी
CCTV Footage: नशे में धुत पिकअप के ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई 3 मौत; चौथे का इलाज जारी
मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में जमकर हुई बारिश, अब कुछ दिन गर्मी से राहत के आसार
होली पर उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और विदर्भ में हीटवेव का अलर्ट
यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें.. कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर 42 दिनों तक 700 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, 172 गाड़ियां रद्द, इस वजह से रहेगा मेगा ब्लॉक
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से हमला; 5 घायल, मामला दर्ज
Gujarat Fire VIDEO: भरूच में 5 कबाड़ गोदाम जलकर हुए राख, काले धुएं का दिख रहा गुबार
UP: मुजफ्फरनगर में होली की खुशियां मातम में हुईं तब्दील, जिंदा जलकर दो की मौत; हादसे से फैली सनसनी
CCTV Footage: नशे में धुत पिकअप के ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई 3 मौत; चौथे का इलाज जारी
Apple CEO Tim Cook: टिम कुक ने 'हैप्पी होली' पोस्ट के साथ शेयर किया ऐसा फोटो, देखते ही हो गया वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited