Kanpur: कानपुर में बुआ निकली पांच माह के मासूम की कातिल, बच्चे को जिंदा नदी में फेंका

Kanpur Child Murder: कानपुर के बिल्हौर में बुआ ने पांच महीने के मासूम की हत्या की थी। बुआ ने पांच माह के बच्चे को जिंदा नदी में फेंक दिया था। उसके बाद ऊपर से कंबल डालकर दबा दिया था। घर में सो रहा पांच माह का मासूम 14 नवंबर को लापता हो गया था। आरोपी महिला को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

घटना का खुलासा करते हुए एसीपी बिल्हौर आलोक सिंह

मुख्य बातें
  • बिल्हौर में बुआ ने ही की थी पांच महीने के मासूम की हत्या
  • बुआ ने पांच माह के बच्चे को जिंदा नदी में फेंकने के बाद ऊपर से कंबल डालकर दबाया
  • पांच महीने का मासूम 14 नवंबर को घर से हो गया था लापता

Kanpur Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर के लालूपुरवा गांव में पांच महीने के मासूम की हत्या उसकी बुआ ने ही की थी। पुलिस ने मासूम का शव मिलने के 36 घंटे बाद वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। लालूपुरवा गांव के रहने वाले रिंकू का पांच महीने का बेटा सुशील 14 नवंबर को घर में सो रहा था। घर के कमरे का गेट बंद था, दोपहर में अचानक सुशील घर से गायब हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी और बहनोई देशराज के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को घर के पास ईशन नदी में पांच महीने के मासूम का शव तैरता मिला था।

संबंधित खबरें

रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि, पांच महीने की मासूम की जान उसकी बुआ सीता ने ही ली थी। इंस्पेक्टर बिल्हौर अतुल कुमार ने बताया कि, आरोपी बुआ सीता को अपहरण के साथ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी बुआ को जेल भेज दिया है। आरोपी बुआ के साथ चार महीने का बच्चा ऋषभ भी है।

संबंधित खबरें

बुआ ने पुलिस के सामने कबूल की हत्या की बात

संबंधित खबरें
End Of Feed