Road Accident: इटावा में दर्दनाक हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और कंटेनर की टक्कर, चार यात्रियों की मौत, 42 घायल

Road Accident in Etawah: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा में भीषण सड़क हादसा होने से कोहराम मच गया। एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। दर्दनाक हादसा में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 42 यात्री जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और कंटेनर की टक्कर

मुख्य बातें
  • इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और कंटेनर की टक्कर
  • दर्दनाक हादसा में चार लोगों की मौत, 42 यात्री जख्मी
  • हादसे में बस के उड़े परखच्चे, पुलिस जांच में जुटी
Etawah Road Accident: यूपी के इटावा जनपद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा होने से चीख-पुकार मच गई है। शनिवार देर रात स्लीपर बस आगे चल रहे कंटेर से भिड़ गई। इस दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दर्दनाक हादसे में 42 लोग घायल हो गए। मृतकों में बस और कंटेनर के ड्राइवर भी शामिल हैं। सैफई के ट्रामा सेंटर में भर्ती तीन घायलों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में एक बच्‍ची आगरा की और अन्‍य सभी राजस्‍थान के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क हादसे पर दुख जताया है।
संबंधित खबरें
जानकारी के अनुसार, प्राइवेट डबल डेकर बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। शनिवार देर रात करीब दो बजे बस जैसे ही सैफई के पास 103 माइलस्‍टोन पर टिमरुआ के पास पहुंची तो यह दुर्घटना हो गई। डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे कंटेनर से भिड़ गई।
संबंधित खबरें
मौके पर ही चार यात्रियों की मौत
संबंधित खबरें
End Of Feed