Kanpur: कानपुर में पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा खंभा, हादसा टला

Kanpur Poorva Express Train: हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस को कानपुर के चकेरी रेलवे स्टेशन के पास पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर का पोल रख दिया, यह पोल ट्रेन के इंजन से टकरा गया, गनीमत यह रही कि, ट्रेन चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया।

पूर्वा एक्सप्रेस को पलटने की साजिश नाकाम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कानपुर में पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम
  • शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर रखे खंभे
  • चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

Kanpur Poorva Express Train: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बड़ा हादसा टल गया। वहीं, हावड़ा से चलकर नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस को फतेहपुर-कानपुर रेल खंड में पलटाने की साजिश भी नाकाम हो गई। कानपुर के चकेरी और चंदारी स्टेशनों के बीच अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर कंक्रीट के दो खंभे रख दिए, ट्रेन का इंजन इन खंभों से टकरा गया। जैसे ही ट्रेन का इंजन इनसे टकराया। ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा भी टल गया। इस मामले में चकेरी रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पथ निरीक्षक जितेन्द्र कुशवाहा ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के माध्यम से त्रिस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित खबरें

जितेन्द्र कुशवाहा द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 31 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे 12381 पूर्वा एक्सप्रेस का इंजन रेलवे ट्रैक पर रखे कंक्रीट के दो खंभों से टकरा गया। गनीमत यह रही कि, ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ब्रेक लगा दिया। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।

संबंधित खबरें

ट्रेन को पलटाने की साजिश रचे जाने की सूचना से हड़कंपइस पूरी घटना की सूचना पर कानपुर सेंट्रल से रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे के अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच चकेरी पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच में खुलासा हुआ कि, चकेरी थाना इलाके के टटियन झनाका गांव में ट्रैक के किनारे फेंसिंग के लिए लगाए गए कंक्रीट के खंभे किसी ने साजिश के तहत उखाड़कर अप ट्रैक पर रख दिए। पूर्वा एक्सप्रेस के ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी के ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

संबंधित खबरें
End Of Feed