Kanpur: पापा! मैं सुसाइड करने जा रहा हूं...मैसेज लिखकर सिपाही के बेटे ने की खुदकुशी

Kanpur Suicide: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे युवक ने खुदकुशी कर ली। वह परीक्षाओं में सफल नहीं होने से तनाव में था। उसने सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी थी। उसका चार साल से इलाज भी चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना के बाद घर के बाहर इकट्ठा हुए लोग


मुख्य बातें
  • कानपुर में सिपाही के बेटे ने फौजी चाचा की पिस्टल से खुद को मारी गोली
  • सुसाइड से पहले पिता को लिखा मैसेज- पापा! मैं सुसाइड करने जा रहा हूं
  • डेढ़ साल पहले भी युवक ने की थी आत्महत्या की कोशिश

Kanpur Suicide: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने पिता से बात करते हुए गोली मारकर खुदकुशी कर ली। दरअसल, सिपाही का बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहा था। युवक ने अपने पिता से फोन पर कहा कि, पापा! अब और नहीं होता...मैं खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर रहा हूं। पिता से दर्द बयां करके सिपाही के बेटे ने खुद को गोली मार ली। दूसरी तरफ पिता बेटे से मिन्नतें करते रहे कि सब ठीक हो जाएगा। एक दिन तुम पास जरूर हो जाओगे...इसी दौरान फोन पर गोली की आवाज आई और सब कुछ खत्म हो गया। यह सनसनीखेज घटना गुजैनी के अम्बेडकर नगर इलाके में हुई। सिपाही के बेटे ने फौजी चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी।

मूलरूप से पुखरायां के रहने वाले शिवप्रताप यादव कानपुर के पनकी थाने की पीआरवी 0710 में दीवान पद पर कार्यरत हैं। सिपाही के परिवार में पत्नी व दो बेटे अजीत (24) और अभिषेक हैं। सिपाही के घर में ही उसके छोटे भाई आर्मी में सूबेदार अजय पाल का परिवार भी साथ में ही रहता है।

चार वर्ष से मनोचिकित्सक से चल रहा था उपचार

End Of Feed