Kanpur News: शहर में बढ़ रहा ई-बसों का दायरा, ई-बसों के जरिए कानपुर से जुड़ेगा उन्नाव

Kanpur E Buses: यूपी के उन्नाव से रोजाना कानपुर जाने वाले करीब सात हजार यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मंगलवार से शहर के गांधी नगर तिराहे से कानपुर के बड़ा चौराहा और फूलबाग तक इलेक्ट्रिक बसों से आवागमन शुरू होगा।

उन्नाव से रोजाना कानपुर जाने वाले करीब सात हजार यात्रियों के लिए राहत भरी खबर

मुख्य बातें
  • सुगम और सस्ता होगा कानपुर से उन्नाव तक आवागमन
  • मंगलवार से कानपुर से उन्नाव के बीच दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
  • हर आधे घंटे में बड़ा चौराहा और फूलबाग से मिलेंगी इलेक्ट्रिक-बसें

Kanpur E Buses: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसों का दायरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार से पहली बार कानपुर जिला पड़ोसी जिले उन्नाव से ई- बसों के जरिए जुड़ जाएगा। ऐसे में कानपुर से उन्नाव तक आवागमन सुगम और सस्ता होगा। कानपुर के फूलबाग और बड़ा चौराहा से हर आधे घंटे में ई-बस का संचालन होगा। बसें मगरवारा होते हुए उन्नाव शहर की सीमा पर बने टेंपो स्टैंड तक पहुंचेंगी। अभी कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधीन चल रही बसें सिर्फ कानपुर जिले के अंदर तक ही संचालित हो रही थी। पहले चलाई गई सीएनजी बसें भी शहर में ही चलती थीं। पहली बार ई- बसों को दूसरे जिले तक चलाने पर सहमति बनी है।

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि उन्नाव से सरकारी-गैर सरकारी कर्मचारी, छात्र, फैक्टरी कर्मचारी, व्यापारी और दुकानदारों के अलावा अन्य वजहों से रोजाना करीब सात हजार लोग कानपुर तक आवागमन करते हैं। अब यात्रियों को सुरक्षित, वातानुकूलित और प्रदूषण रहित सुकून भरे सफर की सौगात मिलेगी।

संबंधित खबरें

पहले चरण में चलेंगी 12 बसें

संबंधित खबरें
End Of Feed