Kanpur Suicide: नाबालिग को खुदकुशी के लिए विवश करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kanpur Suicide News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नाबालिग को खुदकुशी के लिए विवश करने वाला आरोपी गिरफ्तार (Representative Image)
- कानपुर पुलिस ने खुदकुशी के लिए विवश करने वाले को किया गिरफ्तार
- किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
- लापरवाही बरतने पर बिधनू चौकी इंचार्ज पर भी हुई कार्रवाई
ऑडियो और वीडियो के वायरल होने के बाद बुधवार रात पुलिस ने पीड़िता की मां से तहरीर ली। इस तहरीर में नाबालिग की मां ने एक युवक पर आरोप लगाया कि, उसने बेटी को बहला फुसलाकर शादी का दबाव डाला और उससे प्रताड़ित होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। तहरीर पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज भी कर ली और गुरुवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकाया
आपको बता दें कि, बिधनू के एक गांव रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पांच अक्टूबर की रात को अचनाक गायब हो गई थी। अगले दिन शाम को किशोरी अपने घर पहुंची थी। पूछताछ के बाद पीड़िता ने बताया कि, उसका परिचित युवक उसको बहला-फुसलाकर ले गया था, इसके बाद उसके चार और दोस्तों ने मिलकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपियों की करतूत बताई थी तो युवक अपने दर्जनभर साथियों के संग उनके घर पहुंचा। धमकी दी कि, पुलिस से शिकायत न हो। आठ अक्टूबर यानी शनिवार को किशोरी ने डीई पी ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी। पीड़िता की मां ने पांच युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। आरोप था कि, किशोरी का परिचित युवक उसको ले गया था। सात अक्तूबर को न्यू आजाद नगर चौकी में शिकायत करते हुए तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
लापरवाही में हटे बिधनू चौकी इंचार्ज
वहीं, बिधनू में दुष्कर्म पीड़िता की खुदकुशी के मामले में सवालों के घेरे में आए न्यू आजाद नगर चौकी प्रभारी कैलाश बाबू पर कार्रवाई करते हुए एसपी आउटर ने हटा दिया। कैलाश बाबू को महाराजपुर थाने से अटैच किया गया है। दरोगा सुधाकर न्यू आजाद नगर चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। एसपी के पीआर अमित शर्मा को पुरवामीर, मुकेश बाजपेई को कुरिया थाना सजेती, सुरेंद्र नारायण को जजपुर, अरविंद को कुरिया चौकी थाना बिधनू, कमलेश को नंदना और कमल को बिल्हौर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर विमल प्रकाश को अतिरिक्त एसएचओ घाटमपुर तैनात किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited