Kanpur Suicide: नाबालिग को खुदकुशी के लिए विवश करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kanpur Suicide News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नाबालिग को खुदकुशी के लिए विवश करने वाला आरोपी गिरफ्तार (Representative Image)

मुख्य बातें
  • कानपुर पुलिस ने खुदकुशी के लिए विवश करने वाले को किया गिरफ्तार
  • किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
  • लापरवाही बरतने पर बिधनू चौकी इंचार्ज पर भी हुई कार्रवाई

Kanpur Suicide News: उत्तर प्रदेश के बिधनू में नाबालिग को खुदकुशी करने के लिए उकसाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग की मां से तहरीर लेकर धारा 306 में एफआईआर दर्ज की थी। जानकारी के अनुसार, न्यू आजाद नगर इलाके में रहने वाली किशोरी ने जहर खा लिया था। सोमवार देर रात हैलट में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई थी। पीड़िता की मां ने पहले तो एक युवक और उसके साथियों पर अगवा और दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाए। लेकिन बिधनू पुलिस ने पीड़िता के आरोपों पर कोई संज्ञान नहीं लिया। एकाएक बुधवार की सुबह जब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया।

संबंधित खबरें

ऑडियो और वीडियो के वायरल होने के बाद बुधवार रात पुलिस ने पीड़िता की मां से तहरीर ली। इस तहरीर में नाबालिग की मां ने एक युवक पर आरोप लगाया कि, उसने बेटी को बहला फुसलाकर शादी का दबाव डाला और उससे प्रताड़ित होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। तहरीर पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज भी कर ली और गुरुवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें

आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकाया

संबंधित खबरें
End Of Feed