Kanpur News: अच्छी खबर! कानपुर में गंगा बैराज से सरैया क्रॉसिंग के बीच सड़क होगी फोरलेन

Kanpur Four Lane Road: कानपुर में गंगा बैराज से सरैया क्रॉसिंग के बीच दो लेन की सड़क को फोर लेन करने का काम शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए काम आवंटित कर दिया है। इसमें करीब चार करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह सड़क तीन माह में तैयार करने का प्लान है।

कानपुर में यह सड़क होगी फोरलेन

मुख्य बातें
  • कानपुर में बैराज से सरैया क्रॉसिंग के बीच फोरलेन होगी सड़क
  • चार करोड़ रुपये से एक किमी सड़क होगी चौड़ी
  • तीन माह में सड़क का काम तैयार करने का प्लान

Kanpur Four Lane Road: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गंगा बैराज से सरैया क्रॉसिंग के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। गंगा बैराज से सरैया क्रॉसिंग के बीच दो लेन की सड़क को फोर लेन करने का कार्य शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए कार्य आवंटित कर दिया है। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से तीन माह में सड़क तैयार करने का प्लान है। यह सकड़ बन जाने से सरैया क्रॉसिंग पार कर बैराज के रास्ते आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
संबंधित खबरें
अगले साल मार्च तक ट्रांस गंगा सिटी के विकास कार्यों को पूरा कर नए आवंटियों को रिझाने में जुटे उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को भी इससे सहूलियत मिलेगी। यूपीसीडा की ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के आने के बाद से इस रोड पर ट्रैफिक लोड बढ़ना शुरू हो गया था।
संबंधित खबरें

सड़क को चौड़ा करने के लिए कवायद शुरू

ऐसे में सिंचाई विभाग ने इस सड़क को चौड़ा करने के लिए कवायद शुरू की है। अधिशासी अभियंता बैराज निर्माण खंड दो पंकज गौतम ने बताया कि, चौड़ीकरण का काम आवंटित कर दिया गया है। इसकी नियमित निगरानी कर समय से काम पूरा कराया जाएगा। दूसरी ओर, कानपुर से शुक्लागंज होकर उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली जाने वाले वाहन चालकों के लिए भी अच्छी खबर है। जल्द ही कानपुर के सरसैया घाट के पास से गंगा नदी पर एक और गंगा पुल बनने का काम शुरू होगा। इसकी कवायद शुरू भी हो गई है। बीते साल 8 दिसंबर को उन्नाव पीडब्ल्यूडी की टीम ने आरसीसी सड़क की खुदाई कर चार सैंपल भी लिए थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed