Kanpur: कानपुर में महिला डॉक्टर का दीवाना हुआ युवक...रोजाना देखने के लिए अपनाया ये तरीका

Kanpur Female Doctor: कानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जाजमऊ का रहने वाला एक सिरफिरा युवक हैलट अस्पताल की एक डॉक्टर से एकतरफा प्यार कर बैठा। युवक पिछले चार सप्ताह से किसी न किसी बीमारी का बहाना बताकर ओपीडी जाता और डॉक्टर को देखता रहता। शनिवार को हैलट के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। फिर पुलिस को सौंप दिया।

कानपुर में महिला डॉक्टर का दीवाना हुआ युवक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कानपुर में महिला डॉक्टर के दीवाने का अनोखा कारनामा
  • आरोपी ने डॉक्टर को देखने के लिए बनवाए 26 पर्चे
  • हैलट में स्टाफ ने जमकर पीटा फिर पुलिस को सौंपा

Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक महिला डॉक्टर का इस कदर दीवाना हुआ कि, वह रोजाना उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंच जाता। हर दिन ओपीडी में नई बीमारी का पर्चा बनवाता। उसने दो सप्ताह में 26 पर्चे बनवा लिए। शनिवार को कर्मचारियों को जब शक हुआ तो उन्होंने उस युवक को पकड़ लिया। इसके बाद युवक की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला हैलट अस्पताल का है। यहां महिला डॉक्टर को देख मरीज इस कदर मोहित हुआ कि, उसे देखने के लिए 26 पर्चे बनवा दिए। ओपीडी में एक दिन महिला डॉक्टर नहीं दिखी तो उसने सहयोगी स्टाफ से पूछ लिया। शनिवार को फिर से पर्चा लेकर ओपीडी पहुंच गया, यहां उसे हैलट के स्टाफ ने पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जाजमऊ का रहने वाला तौहीद अली बताया।

वहीं, डरी-सहमी डॉक्टर ने कानपुर के स्वरूप नगर थाने में शिकायत दी है। आपको बता दें कि, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में इंटर्न कर रही डॉक्टर। हैलट ओपीडी के दौरान युवक तौहीद महिला डॉक्टर का दीवाना हो गया। ओपीडी में अपना इलाज कराने के बहाने युवक ने चार हफ्ते में दो दर्जन से ज्यादा पर्चे बनवा लिए।

फुटेज में भी युवक महिला डॉक्टर को घूरते दिखा

End Of Feed