Kanpur News: कानपुर में प्रदेश का पहला सोलर चार्जिंग स्टेशन बना, दिसंबर से शुरू होगा ट्रायल

Solar Charging Station: कानपुर में प्रदेश का पहला सोलर चार्जिंग स्टेशन आईआईटी ने तैयार किया है। स्मार्ट ग्रिड तकनीक पर आधारित सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में चार कार और तीन ऑटो या बाइक को चार्ज किया जा सकेगा।

कानपुर में सोलर चार्जिंग स्टेशन का ट्रायल दिसंबर से।

Solar Charging Station: उत्तर प्रदेश में पहले सोलर चार्जिंग स्टेशन का दिसंबर से ट्रायल शुरू हो जाएगा। आईआईटी कानपुर में ट्रायल के लिए दो सोलर चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। एक साथ चार कार, तीन ऑटो और तीन बाइक इस स्टेशन में चार्ज हो सकेंगी। स्मार्ट ग्रिड तकनीक पर आधारित इस सोलर चार्जिंग स्टेशन को आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने ही विकसित किया है। इसके अलावा जरूरत नहीं होने पर इस चार्जिंग स्टेशन से बिजली सीधे ग्रिड को भी पहुंचाई जा सकेगी। ट्रायल के परिणाम के आधार पर इसकी क्षमता में बढ़ोतरी भी की जाएगी। पहले सोलर चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन दिसंबर में किया जाएगा। विशेषज्ञों का दावा है कि, इससे चार्जिंग के लिए कम कीमत चुकानी पड़ेगी।

चार्जिंग के अलावा इससे इलाके में बिजली आपूर्ति भी जारी रहेगी। आपको बता दें कि, पर्यावरण को इकोफ्रेंडली बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहन ही भविष्य की जरूरत है। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन एक बड़ी चुनौती बने हुए है।

इंडो-यूएस प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया स्टेशन

End Of Feed