कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, घाटमपुर में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, दर्दनाक हादसे में एक की मौत
Kanpur Road Accident: कानपुर जिले के घाटमपुर के भीतरगांव इलाके में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल
- घाटमपुर में दो बाइकों की जोरदार टक्कर
- हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल
- युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घाटमपुर के भीतरगांव इलाके में दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर सवार चार में से एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए हैलट अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर
साढ़ थाना इलाके के बेहटा-बुजुर्ग गांव में रहने वाले आनंद शर्मा (35) अपने दोस्त बारीगांव के रहने वाले कोचिंग संचालक भानू सिंह (35) के साथ सोमवार देर रात अपने घर वापस जा रहा था। जैसे ही दोनों बेहटा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर कुम्हाडिया गांव के रहने वाले पंकज पाल (32) अपने साथी देवरा गांव के रहने वाले शिवांश पाल (24) के साथ भीतरगांव कस्बे से सामान लेकर लौट रहे थे।
पंकज की मौत से परिवार में मचा कोहराम
जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। साथ ही प्राथमिक इलाज के बाद शिवांश, भानु और आनंद शर्मा को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। साढ़ थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार के अनुसार, युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है। वहीं, पंकज की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited