कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, घाटमपुर में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, दर्दनाक हादसे में एक की मौत
Kanpur Road Accident: कानपुर जिले के घाटमपुर के भीतरगांव इलाके में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल
मुख्य बातें
- घाटमपुर में दो बाइकों की जोरदार टक्कर
- हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल
- युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घाटमपुर के भीतरगांव इलाके में दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर सवार चार में से एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए हैलट अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर
साढ़ थाना इलाके के बेहटा-बुजुर्ग गांव में रहने वाले आनंद शर्मा (35) अपने दोस्त बारीगांव के रहने वाले कोचिंग संचालक भानू सिंह (35) के साथ सोमवार देर रात अपने घर वापस जा रहा था। जैसे ही दोनों बेहटा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर कुम्हाडिया गांव के रहने वाले पंकज पाल (32) अपने साथी देवरा गांव के रहने वाले शिवांश पाल (24) के साथ भीतरगांव कस्बे से सामान लेकर लौट रहे थे।
पंकज की मौत से परिवार में मचा कोहराम
जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। साथ ही प्राथमिक इलाज के बाद शिवांश, भानु और आनंद शर्मा को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। साढ़ थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार के अनुसार, युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है। वहीं, पंकज की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited