कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, घाटमपुर में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, दर्दनाक हादसे में एक की मौत

Kanpur Road Accident: कानपुर जिले के घाटमपुर के भीतरगांव इलाके में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल

मुख्य बातें
  • घाटमपुर में दो बाइकों की जोरदार टक्कर
  • हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल
  • युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घाटमपुर के भीतरगांव इलाके में दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर सवार चार में से एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए हैलट अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर

End Of Feed