Kanpur News: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, OTS के साथ छुट्टी में भी जमा होंगे बिल

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को बिल में ओटीएस छूट के साथ अब अवकाश के दिन भी बिल जमा करने का कर्मचारियों को निर्देश दिया है।

फाइल फोटो

कानपुर : यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के राहत भरी खबर है। ओटीएस में छूट के बाद अब छुट्‌टी के दिन भी विद्युत विभाग के काउंटरों पर विद्युत बिल की राशि जमा की जा सकेगी। प्रदेश स्तर से आए दिशा निर्देश के बाद अवकाश के दिनों में भी लोग बिजली बिल जमा कर सकेंगे, जिससे न केवल लंबी लंबी कतारों से लोगों को राहत मिलेगी। वरन कर्मचारी वर्ग भी छुट्‌टी के दिनों का लाभ उठाते हुए विद्युत बिल जमा करेंगे। इतना ही नहीं लापरवाही करने वाले विद्युत कर्मियों पर पॉवर कॉरपोरेशन ने कार्रवाई की बात कही है।

कानपुर क्षेत्र की समीक्षादक्षिणांचल डिस्काम के बांदा एवं कानपुर क्षेत्र की समीक्षा में आज अध्यक्ष ने चिन्हित वितरण एवं परीक्षक खण्ड के अधिशाषी अभियन्ताओं से ओटीएस बिजली बिल वसूली तथा मीटर स्थापना के सन्दर्भ में विस्तृत पूछताछ की। इस बैठक में यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, दक्षिणांचल डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

लापरवाही पर कार्रवाईचेयरमैन ने कहा है कि ओटीएस के माध्यम से हर बकायेदार विद्युत राजस्व जमा करें, इसके लिये प्रयास होना चाहिए। इसके लिये फोन घुमाओ अभियान से लेकर कैम्प लगाना, लाउडस्पीकर सहित विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करनें से लेकर सभी प्रयास किए जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि हमें आईडीएफ पूरी तरह खत्म करना है। इसके लिये हर स्तर पर व्यापक प्रयास होना चाहिए। इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ओटीएस में छूटउन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाना है इसके लिये जरूरी है कि जितनी बिजली दे उतना बिजली बिल वसूलें। उपभोक्ताओं की सुविधा एवं बकाया राजस्व वसूलने के उद्देश्य से ओटीएस आदि योजनाएं लाई जाती है। इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

आज जिन आठ अधिशासी अभियन्ताओं को लापरवाही के लिय चेतावनी दी गई है, उसमें सैफई तृतीय, ईडीडी राठ, हमीरपुर, कन्नौज, कायमगंज, इटावा, फर्रुखाबाद तथा तृतीय महोबा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed