कानपुर में कुत्ते के कत्ल के मामले में युवक गिरफ्तार, क्या है मामला आप भी जानिए
Kanpur Dog Murder: कानपुर के जूही इलाके में एक सिरफिरे युवक ने ईंट से हमला कर कुत्ते को मार डाला। कुत्ते का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह भौंकता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
सिरफिरे युवक ने ईंट से हमला कर कुत्ते को मार डाला
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। शनिवार को जूही इलाके में एक सिरफिरे युवक ने ईंट से हमला कर कुत्ते को मौत की नींद सुला दिया। बेजुबान का कुसूर सिर्फ इतना था कि, वह भौंकता रहता था। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। इसके बाद जूही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर एसीपी कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। बंबुरहिया का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार घर के बाहर परचून की दुकान चलाता है। कुत्ता दुकान के बाहर सो रहा था। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाला शख्स ईंट लाया और कुत्ते के सिर पर जोर से मारी। ईंट लगते ही बेजुबान के सिर से खून बहने लगा। करीब 15 मिनट तक कुत्ता तड़पता रहा और फिर उसने दम तोड़ दिया।
वहीं, घटना के बाद विरोध जताते हुए लोग आरोपी शख्स के घर पहुंचे। शख्स के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि, कुत्ता भौंकता था। विरोध करने पर शख्स के परिजन लोगों से विवाद करने लगे। गुस्साए लोगों ने इस पर थाने में तहरीर दी। लोगों का आरोप है कि, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
इससे पहले कुत्ते का तोड़ दिया था पैर
दुकानदार धर्मेंद्र ने बताया कि, इससे पहले शख्स ने इसी कुत्ते का पत्थर मारकर पैर तोड़ दिया था। तब से कुत्ता चल नहीं पाता था। मोहल्ले वालों ने भी पुलिस को आरोपी शख्स की क्रूरता के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने वायरल फुटेज में देखा कि, शख्स ने हाथ में ईंट लेकर कुत्ते के सिर पर मारी। मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर शर्मा के अनुसार, आईपीसी की धारा 429 में कार्रवाई हो सकती है। इसके तहत 50 रुपये या इससे ज्यादा मूल्य के किसी जीव जंतु का वध करने या चोट पहुंचाने में अधिकतम पांच साल की सजा का प्रावधान है।
मेनका गांधी के साथ पुलिस कमिश्नर को भी टैग कर किया ट्वीट
उधर, कार्रवाई नहीं होने पर कुछ लोगों ने रविवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिया। ट्वीट करने वालों ने पुलिस कमिश्नर के साथ मेनका गांधी, मुख्यमंत्री के अलावा पीएफए को भी टैग करके किया। इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस हरकत में आ गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के साथ कई अन्य धाराएं भी लगाई गईं। पुलिस ने आरोपी का चालान शांतिभंग में किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि, आरोपी शख्स ने 15 अक्तूबर को एक दुकान के बाहर सो रहे कुत्ते के सिर पर बेरहमी से ईंट मारकर हत्या कर दी थी। अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited