यूपी के इस शहर में बनेगा खूबसूरत गार्डेन, गंगा किनारे लोग मनाएंगे पिकनिक

कानपुर में गंगा बैराज के गार्डन को पिकनिक पार्क के रुप में विकसित किया जा रहा है। इस पार्क को करीब 70 एकड़ में बनाए जाने की प्लानिंग है। सालों पहले बनी योजाना पर एक बार फिर नए सिरे से काम चालू किया जाएगा-

कानपुर में बनेगा पिकनिक पार्क

kanpur: कानपुर अपनी कई खूबसूरत जगहों के लिए मशहूर है। कानपुर का गंगा वैराज सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है। वहीं यहां कानपुर बोल्ट क्लब, ग्रीन पार्क स्टेडियम और मोती झील लोगों को खूब पसंद आता है। लेकिन, अब कानपुर के गंगा बैराज किनारे बने बोटैनिकल गार्डन को एक बार फिर से डेवलप किया जा रहा है। इस पार्क को विकसित करके पिकनिक स्पॉट बनाने की प्लानिंग चल रही है। कानपुर विकास प्राधिकरण इसे डिवलव करने जा रहा है। इस बोटैनिकल गार्डन के लिए केडीए ने एक खास प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत कानपुर को एक नया पिकनिक स्पॉट मिलेग, जहां लोग अपने परिवार के साथ जाकर समय बिता सकेंगे। वहीं यहां आने से लोगों बच्चों को और बड़ों सभी को गर्मी से राहत का भी एहसास होगा।

70 एकड़ में बनेगा पिकनिक पार्क

कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा साल 2015 में गंगा बैराज के पास 70 एकड़ जगह में बोटैनिकल गार्डन बनाने का काम शुरू किया गया था। जिसके बाद यहां पर जनहित याचिका लगा दी गई थी और इसे बनाने का काम रोक दिया गया था। अब तक इस पिकनिक पार्क को बनाने में 17 करोड़ की लागत लगाई जा चुकी है। अब कानपुर विकास प्राधिकरण इस पार्क को एक बार फिर नए सिरे से बनाने की तैयारी कर रही है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

End Of Feed