Kanpur News: घाटमपुर में आठ मई को सीएम योगी की जनसभा, बदले यातायात के नियम; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मई को जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आने से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में आवश्यक बदलाव करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

CM Yogi

घाटमपुर में 8 मई को सीएम योगी की जनसभा

Kanpur News: लोकसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां चुनावी रैलियां में व्यस्त है। मतदाताओं को आकर्षित करने और मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश में सभी सातों चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित होने हैं। ऐसे में जगह-जगह सीएम योगी और पीएम मोदी की चुनावी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे चरण के बाद चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी। इस बीच 8 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।

घाटमपुर में सीएम के आगमन पर जनसभा में हजारों-लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। लोगों की अनुमानित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कई रास्तों को प्रतिबंधित किया गया है तो वहीं कई रास्तों पर डायवर्जन बनाया जाएगा। जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ऐसे में यात्री बदले रूटों को प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें - Kanpur News: कानपुर में बनेगी 5 सड़कें, सीवर-पेयजल लाइन हटाने में लगेगा करोड़ रुपये का खर्च

ट्रैफिक एडवाइजरी

घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

घाटमपुर से नौबस्ता न जाकर यात्री चौडगरा, मूसानगर, भोगनीपुर, सचेंडी होते हुए आगे जा सकते हैं।

नौबस्ता से घाटमपुर जाने वाले भारी वाहन सचेंडी, भोगनीपुर, मूसानगर से होते आगे जाएंगे।

नौबस्ता से होते हुए घाटमपुर या हमीरपुर से लखनऊ जाने वाले रास्तों को प्रतिबंधित किया गया है।

यात्री लखनऊ जाने के लिए रामादेवी रैंप से उतकर चौडगरा होते हुए घाटमपुर से निकलेंगे और आगे बढ़ेंगे।

आठ मई के दिन बाहर निकलने से पहले यात्री जारी एडवाइजरी जरूर चेक करें। ताकि उन्हें बाद में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited