Kanpur News: घाटमपुर में आठ मई को सीएम योगी की जनसभा, बदले यातायात के नियम; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मई को जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आने से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में आवश्यक बदलाव करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

घाटमपुर में 8 मई को सीएम योगी की जनसभा

Kanpur News: लोकसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां चुनावी रैलियां में व्यस्त है। मतदाताओं को आकर्षित करने और मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश में सभी सातों चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित होने हैं। ऐसे में जगह-जगह सीएम योगी और पीएम मोदी की चुनावी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे चरण के बाद चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी। इस बीच 8 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।

घाटमपुर में सीएम के आगमन पर जनसभा में हजारों-लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। लोगों की अनुमानित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कई रास्तों को प्रतिबंधित किया गया है तो वहीं कई रास्तों पर डायवर्जन बनाया जाएगा। जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ऐसे में यात्री बदले रूटों को प्रयोग करें।

ट्रैफिक एडवाइजरी

घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

End Of Feed