Kanpur: रेल यात्रियों के लिए कोहरा लाया परेशानी, कोहरे से पहले ही रेलवे ने रद्द की ये 12 ट्रेनें, एक मार्च तक नहीं चलेंगी
Kanpur: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। भारतीय रेलवे ने दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इसके साथ ही कानपुर से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द भी किया है। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे से बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी
- कोहरे ने बढ़ाई रेल यात्रियों की मुश्किलें
- कानपुर से होकर चलने वाली कई ट्रेनें तीन महीने के लिए रद्द
- कोहरा शुरू होने से पहले ही इन 12 ट्रेनों को किया गया बंद
वहीं, भारतीय रेलवे के हिसाब से कोहरा दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू होकर अगले साल मार्च के पहले सप्ताह तक रहता है। ऐसे में कानपुर से होकर चलने वाली 12 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेनें एक दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों के अलावा कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिनके फेरों मैं कटौती की गई है। दूसरी ओर, शादियों का सीजन चल रहा है। शादी-विवाह में जाने वाले पेसैंजरों को अपनी प्रीबुक्ड टिकट रद्द करानी पड़ रही हैं।
ये गाड़ियां एक मार्च तक नहीं दौड़ेंगीरेलवे के अनुसार, कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी (22441/22442) वाया फतेहपुर, प्रयागराज 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। 22198 झांसी-कोलकाता साप्ताहिक दो दिसंबर से 24 फरवरी तक नहीं चलेगी। 22197 कोलकाता-झांसी चार दिसंबर से 26 फरवरी तक ट्रैक पर नहीं दौड़ेगी। ट्रेन संख्या 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी कैंसिल की गई है। 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ का दो दिसंबर से एक मार्च तक संचालन नहीं होगा। 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस का दो दिसंबर से एक मार्च तक परिचालन नहीं होगा।
अलग-अलग दिन मुरी समेत कई ट्रेनें देर से चलेंगी14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी और 14217 ऊंचाहार दो दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेंगी। 14006 लिच्छवी एक दिसंबर से 28 फरवरी और 14005 लिच्छवी तीन दिसंबर से दो मार्च तक कैंसिल रहेगी। दूसरी ओर, कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज मार्ग स्थित औंग रेलवे स्टेशन की अप और डाउन रेलमार्ग पर नान इंटरलॉकिंग का कार्य प्रस्तावित है। इसी वजह से दिल्ली- हावड़ा रूट पर चलने वाली मुरी समेत कई ट्रेनों को तीन से 16 दिसंबर के बीच अलग-अलग तारीखों में रोककर संचालन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Stalled Wheels Of Justice: अतुल सुभाष जैसे मामले क्यों होते हैं? कई मुकदमों के हवाले से समझाती है ये किताब
Rain Alert: शुक्रवार 17 जनवरी को यहां होगी भारी बारिश, बाहर निकलने से पहले वॉर्निंग पढ़ लें
झारखंड में बार कोड से कटेगी लगान रसीद, 'राइट टू सर्विस एक्ट' करेगा भूमि राजस्व व्यवस्था को आसान
Punjab के होशियारपुर में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
यूपी की राजधानी में डबल मर्डर, मां-बेटी की गला रेतकर हत्या; इस हालत में मिलीं डेडबॉडी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited