Kanpur Rain: कानपुर में झमाझम बरसे मेघ, तालाब बनी सड़कें, मूसलाधार बारिश से जूही पुल जलमग्न
Kanpur Rain: कानपुर में भारी बारिश होने के बाद कई सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जूही पुल भी जलमग्न हो गया है। बारिश के कारण नालों के ओवरफ्लो करने और सड़कों पर पानी आने से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
तालाब बनी सड़कें
- कानपुर में भारी बारिश
- तालाब बनी कई सड़के
- बारिश के बाद जूही पुल जलमग्न
Kanpur Rain: मानसून ने पूरे यूपी को कवर कर लिया है। मानसून की दस्तक के बाद से कानपुर में बारिश का सिलसिला जारी है। कानपुर में हुई भारी बारिश के कारण यहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और शहर का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कानपुर में 80.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि कानपुर में ये इस सीजन की सबसे अधिक बारिश है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में इस साथ अच्छी और हर साल की तुलना में अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बीच कानपुर के कई इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
तालाब बने कानपुर के कई इलाके
मानसून की दस्तक से साथ कानपुर में हुई भारी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं उनका घरों से बाहर जाना भी मुश्किल हो गया। शहर के कई इलाके तालाब बन गए हैं। बारिश के बाद कई सड़के जलमग्न हो गई हैं। गलियों और कॉलोनियों में भी जलभराव की समस्या सामने आ रही है। कई रास्तों को जलभराव के चलते बंद कर दिया गया है। सड़कों पर जलभराव किसी खतरे से कम नहीं है। कहां गड्ढा है और कितना गहरा है, इसकी जानकारी न होने के कारण अधिकतर लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। इस बीच आइए आपको बताएं किन इलाकों में जलभराव हुआ है।
ये भी पढ़ें - बिहार में एक्टिव मोड में मॉनसून! आज 24 जिलों में Rain Alert, जुलाई में सामान्य से अधिक होगी बारिश
कानपुर कहां-कहां है जलभराव की स्थिति
दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार, बारिश के कारण जूही खलवा पुल भी जलमग्न हो गया। इसके अलावा अशोक नगर, मरियमपुर, सर्वोदय नगर, बनपुरवा, जेके मंदिर रोड, मायापुरम, पनकी, बर्रा-8 कच्ची बस्ती सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कों और आसपास के रास्तों पर पानी भरा होने के कारण यातायात की गति धीमी पड़ गई है। स्थानियों लोगों को बाहर आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सीसामऊ नाला हुआ ओवरफ्लो
बारिश के कुछ देर के बाद ही सीसामऊ नाला भर गया और पानी ओवरफ्लो करने लगा। देखते ही देखते नाले का गंदा पानी भी सड़क पर बारिश के पानी से साथ मिक्स होकर बहने लगा। ओवरफ्लो होने से नाले का पानी न केवल सड़क पर आ गया बल्कि सीधा गंगा में भी गिरने लगा। नाले के किनारे खड़े ई-रिक्शा और अन्य वाहन पानी में डूब गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
झारखंड के साहिबगंज में अवैध खनन मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पत्थर कारोबारियों में मचा हड़कंप
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
हिसार के लड़के ने एयरफोर्स की नौकरी छोड़ लोगों के घर शिफ्ट करने में हासिल की महारत
हर हाथ में होगा महाकुम्भ का मानचित्र, देख पाएंगे सभी आयोजन; योगी सरकार ने गूगल संग किया करार
Jammu News: कटरा में घोड़ा चालकों के प्रधान भूपिंदर सिंह जामवाल ने मांगी माफी, बोले- पत्थरबाजों पर हो कार्रवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited